प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक एवं अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग में परचम लहराया
धनबाद।प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 15 बालक तथा अंडर 17 के बालक व बालिका वर्ग में पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मालकेरा की टीम के खिताब पर कब्जा जमा लिया। झारखण्ड शिक्षा परियोजना एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मैदान में चले रहे दो दिनी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले ग ए फाइनल मैच के अंडर 15 बालक वर्ग तथा अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग में पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय की टीम विजेता बनी।अंडर 15 बालक वर्ग में उपविजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन टोला छाताबाद, अंडर 17 बालक वर्ग में उपविजेता डी पी एल एम ए प्लस 2 उच्च विद्यालय, नावागढ़, अंडर 17 बालिका वर्ग में झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, बाघमारा उवविजेता बना।

