बोकारो:कसमार प्रखंड में नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु आज आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च प्रखंड मुख्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में सेविकाओं ने हिस्सा लिया।
इस अभियान का नेतृत्व प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) द्वारा किया गया। मार्च में शामिल सेविकाओं और सुपरवाइजरों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर नशा के खिलाफ जागरूकता संदेश दिए और आम जनता से आग्रह किया कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनें, ताकि पूरे प्रखंड को नशा मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा सके।
मार्च के दौरान सेविकाओं ने नारा दिया— “नशा छोड़ो, जीवन संवारो”, और बताया कि नशा समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है, जिससे मुक्ति पाकर ही बेहतर भविष्य संभव है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान से लोगों में जागरूकता आएगी और समाज में सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित होंगे।
इस मौके पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं, सुपरवाइजर और सीडीपीओ उपस्थित रहीं। आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बताया गया।