गिरिडीह: डकैती करने के झूठे आरोप में जेल भेजे गए तिसरी थाना काण्ड संख्या 50/2025 के अभियुक्त दलित युवक सिकंदर तुरी सहित चार लोगों को माननीय सुश्री रूबी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गिरिडीह के न्यायालय से शनिवार को जमानत मिलने के बाद उन दलित युवको ने आप बीती सुनाते हुए पुलिस का जुल्म झूठा और षडयंत्र के बारे में किसान जनता पार्टी के लोगों को साक्ष्य के साथ बताया। जिससे आक्रोशित होकर किसान जनता पार्टी ने भ्रष्ट और जुल्मी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में धरना दिया । धरना को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केन्द्रीय कमिटी अध्यक्ष -सह- डकैती करने के आरोपियों के अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार का खिलाफ करने वाले लोगों को लम्बे समय तक जेल में रखने के लिए थाना प्रभारी, एसडीपीओ और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के चहेते भाजपा नेता सुनील साव ने जो जाल बुना था, उस जाल को मैंने काट दिया और निचली अदालत से ही निर्दोष दलित युवकों को जमानत मिल गया, पर लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुआ है । चंद पैसो के खातिर निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फसानें वाले पुलिस पदाधिकारियों और दलालों के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद कर उन्हें उनके पापो की सजा दिलवाना होगा ताकि भविष्य में भ्रष्ट पुलिस निर्दोष लोगों को फंसाने के पहले सौ बार सोचे। किसान जनता पार्टी के कार्यालय सचिव विजय कुमार ने कहा कि जो सही में अपराधी होता है वह पुलिस को पैसा देकर थाना से ही छुट जाता है और भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी निर्दोष लोगों को झूठे आरोप में जेल भेजती है । यही कारण है कि आज 80 प्रतिशत से अधिक निर्दोष लोग जेलों में बंद है | जमानत पर छुटे पीड़ित युवक सिकंदर तुरी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हमलोगों का मुंह ढक दिया था और मिडिया वालो को झूठ पर झूठ बोले जा रहे थे। तिसरी के मिडिया वालों ने भी हमलोगों का पक्ष नही सुना । धरना के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम उपायुक्त गिरिडीह को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मीयों पर कार्रवाई की मांग की गई। धरना में घनश्याम पंडित, छत्रधारी सिंह, भागीरथ राय, बसिया टुडू, जहाँगीर अंसारी, नीलम कुमारी, खुसबू देवी, धनेश्वर मरांडी, विजय सिंह, मुन्ना टुडू, टिप्पण ठाकुर, ठुडा हेम्ब्रोम, जसिन्ता, छोटू टुडू, बडकी किस्कु, शंकर साव, सीता देवी, केसिया देवी, रमेश कुमार, श्रवण कुमार, विक्की दयाल, पानो हेम्ब्रम व थम्मी मंडल आदि उपस्थित रहे |