सहिया दीदी ,बीटीटी और सामाजिक कार्यकर्ता के लोग उनके घर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिया,प्रशासन हें करवाई की मांग

चंदनकियारी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रखंड प्रशिक्षक दल के बापी लाल पांडे के पत्नी की कोई असामाजिक तत्वों के द्वारा बीते 17 अगस्त रात को अपने ही घर के बाड़ी में हत्या कर की गई ई। घर में उनकी पत्नी तथा पांच बेटियां सोए थे। कहा जाता है कि रात को मनसा पूजा होने के कारण बापी लाल तथा उनके भाई पूजा के लिए बगल के गांव बड़दा गए हुए थें। अचानक रात तीन बजे बांटी लाल पाण्डे के बेटी ने फोन उनके पत्नी अचेत अवस्था में कुएं के सामने गिरे रहने की सूचना दिया। बापी लाल पाण्डे रात को घर आकर पत्नी बेहोश हालात में अपने पत्नी को उठाकर पुरुलिया निजी अस्पताल में ले जाया गया।जहां से रेफर करने के बाद फिर पुरुलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उनको मृत घोषित कर दिया गया। आज जिला मुख्यालय से राज्य प्रशिक्षक दल तथा प्रखंड के सभी साहिया साथी एवं सहिया दीदी ,बीटीटी कुमुद महतो और सामाजिक कार्यकर्ता के लोग उनके घर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिया। तथा कैसे घटना घटी उसका का्रण तथा दर्ज प्राथमिक की के बारे में बातचीत करने चंदनकियारी के बरमसिया ओपी थाना में भी पहुंचे और प्रशासनिक सहायता को मजबूती करण के लिए ओपी प्रभारी से मुलाकात कर बातचीत की है।और अभिलंब दोषियों की गिरफ्तारी एवं करवाई करने की मांग किया। वही ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने जल्द गिरफ्तारी एवं करवाई करने की आश्वस्त किया हैं। कहा कि दौसी किसी भी हालात में पुलिस सें बच नहीं सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top