बोकारो। आर.एन.बी हॉस्पिटल & पाल आई रिसर्च सेंटर मे आर एफ ए टेक्नोलॉजी के द्वारा घुटने का दर्द से छुटकारा मिलेगा। जानकारी के अनुसार 50 वर्ष अधीक उम्र वाले लोगों में घुटने का दर्द अक्सर देखा जाता है। जिसके चलते मरीजों को घुटना बदलने का सलाह नहीं दिया जाता है, ऐसे में घुटने के दर्द को कम करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक साधारण सा उपाय है और एडवांस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आता है। वहीं डॉ. एन.डी. कच्छप,डॉ. बीरेंद्र कुमार और आरएनबी की ऑर्थो टीम, पीईआरसी ने संयुक्त रूप से बताया कि घुटने के दर्द को कम करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन का इस्तेमाल किया जाता है।
इस प्रकीया के दौरान कोई चीरा नही लगया जाता है और 10-15 मीनटों में (प्रोब) द्वारा दर्द के नश को ब्लॉक किया जाता है एवं मरीजो को दुसरे दिन से लाभ होने लगता है।आरएनबी हॉस्पिटल एंड पाल आई रिसर्च सेंटर प्लॉट संख्या 180 कॉपरेटिव कॉलोनी में बृहस्पतिवार को 5 मरीजों का घुटने का दर्द का इलाज डॉ बीरेन्द एवं उनके टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया, डॉ बीरेंद्र ने कहा कि एफ ए टेक्नोलॉजी के द्वारा किया गया इलाज 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वहीं स्वस्थ होकर लौटे मरीजों के ने आर एन बी हॉस्पिटल और डॉक्टरों की टीम सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

