श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल ने देशभक्ति के जोश और कलात्मक गरिमा के साथ अंतर-सदनीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘तरंगिनी‘ का आयोजन किया

बोकारो। श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो के प्रांगण में जीवंत ऊर्जा और सांस्कृतिक उत्साह से युक्त अपनी बहुप्रतीक्षित अंतर-सदनीय समूह गान और एकल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छह सदनों गंगा, यमुना, सरस्वती, पम्पा, कावेरी और पेरियार, ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी की।“देशभक्ति” विषय पर आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में भारत की समृद्ध विरासत, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय गौरव का जश्न मनाने वाले गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ हुईं। पारंपरिक और विषयगत परिधानों में सजे युवा कलाकारों ने पूर्ण सामंजस्य के साथ गायन किया। इन गीतों ने गहरी देषभक्ति की भावनाओं को जगाया और सभी को देश की स्वतंत्रता के लिए दिए गए बलिदानों की याद दिलायी।
कार्यक्रम के दूसरे खंड में, मुख्य आकर्षण ‘‘समकालीन‘‘ विषय पर आधारित एकल नृत्य प्रतियोगिता थी। नर्तकों ने सहज गति, प्रभावशाली भाव-भंगिमाओं और विचारोत्तेजक कथाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रत्येक प्रतिभागी ने सामाजिक मुद्दों से लेकर अमूर्त भावनाओं तक, एक अनूठी अवधारणा को प्रस्तुत किया और साथ ही असाधारण तकनीक और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
प्रत्येक प्रस्तुति के समापन पर स्कूल परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। संगीत और नृत्य के क्षेत्र से सम्मानित निर्णायकों, श्री राम जी पाठक, संगीत जगत के दिग्गज और मषहूर कलाकार है,सुश्री सावित्री, केराली स्प्रिंगडेल स्कूल, बोकारो और सुश्री सोनाली बोस के पैनल ने प्रतिभागियों का उनके स्वर-स्वर, भाव-भंगिमा, नृत्य-निर्देशन, ताल-मेल, वेशभूषा और समग्र प्रभाव के आधार पर मूल्यांकन किया।
प्रधानाचार्या पी. शैलजा जयकुमार ने अपने संबोधन भाषण में छात्रों की लगन और कलात्मक उत्कृष्टता की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों की छिपी प्रतिभा को उजागर करते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय जड़ों से उनके जुड़ाव को भी मजबूत करते हैं।‘‘
विद्यालय के अध्यक्ष श्री पी. राजगोपाल ने छात्रों को उनकी असाधारण प्रतिभा और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों को अपने जुनून को जारी रखने और हर काम में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उपाध्यक्ष श्री शशीन्द्रन करात, श्री मोहनन आर. नायर, महासचिव श्री ई. एस. सुशीलन, कोषाध्यक्ष श्री बालचंद्रन, निदेशक मंडल के सदस्य श्री सुरेश कुमार के. ए. और डॉ. सुरेश बाबू ने सभी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
रंगारंग प्रतियोगिता का अंतिम पड़ाव – प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए, जिससे छात्रों में उत्साह और उत्सुकता बढ़ गई। समूह गीत प्रतियोगिता में कावेरी और गंगा सदन ने प्रथम स्थान, पम्पा सदन ने द्वितीय स्थान और यमुना सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में पम्पा सदन और सरस्वती सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कावेरी सदन और पेरियार सदन ने द्वितीय स्थान, यमुना सदन और गंगा सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन इस विष्वास, दृढ़ निष्चय के साथ हुआ कि निकट भविष्य में छात्र प्रतिभाओं का ऐसा ही और भी जीवंत प्रदर्शन प्रतिवर्ष देखने को मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top