बोकारो। चिन्मय विद्यालय बोकारो में पूर्व मुख्यमंत्री दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी,प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद कुमार, हेड मास्टर श्री गोपालचंद मुंशी , अकादमिक समन्यक राहुल राय सहित अन्य वरीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए।सभा में सभी ने शिबू सोरेन के समाज के प्रति योगदान को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।