बोकारो में अवैध बालू तस्करी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाईमोहनपुर और तसरकुआं नदी क्षेत्र में छापामारी, 1500 घनफीट बालू व 1000 घनफीट स्टोन चिप्स जब्त

बोकारो : चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र स्थित मोहनपुर एवं लखीपुर गांव के बीच तसरकुआं नदी से चल रही अवैध बालू तस्करी पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में सामने आई शिकायतों के बाद उपायुक्त अजय नाथ झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए। उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को खनन विभाग के खान निरीक्षक सीताराम टुडू और अजय कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान मोहनपुर तसरकुआं नदी के समीप लगभग 1500 घनफीट बालू और 1000 घनफीट स्टोन चिप्स अवैध रूप से भंडारित पाए गए, जिन्हें विधिवत रूप से जब्त कर लिया गया। खनन विभाग ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध बालू, स्टोन या अन्य खनिज पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Read More

सहिया दीदी ,बीटीटी और सामाजिक कार्यकर्ता के लोग उनके घर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिया,प्रशासन हें करवाई की मांग

चंदनकियारी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रखंड प्रशिक्षक दल के बापी लाल पांडे के पत्नी की कोई असामाजिक तत्वों के द्वारा बीते 17 अगस्त रात को अपने ही घर के बाड़ी में हत्या कर की गई ई। घर में उनकी पत्नी तथा पांच बेटियां सोए थे। कहा जाता है कि रात को मनसा पूजा होने के कारण बापी लाल तथा उनके भाई पूजा के लिए बगल के गांव बड़दा गए हुए थें। अचानक रात तीन बजे बांटी लाल पाण्डे के बेटी ने फोन उनके पत्नी अचेत अवस्था में कुएं के सामने गिरे रहने की सूचना दिया। बापी लाल पाण्डे रात को घर आकर पत्नी बेहोश हालात में अपने पत्नी को उठाकर पुरुलिया निजी अस्पताल में ले जाया गया।जहां से रेफर करने के बाद फिर पुरुलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उनको मृत घोषित कर दिया गया। आज जिला मुख्यालय से राज्य प्रशिक्षक दल तथा प्रखंड के सभी साहिया साथी एवं सहिया दीदी ,बीटीटी कुमुद महतो और सामाजिक कार्यकर्ता के लोग उनके घर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिया। तथा कैसे घटना घटी उसका का्रण तथा दर्ज प्राथमिक की के बारे में बातचीत करने चंदनकियारी के बरमसिया ओपी थाना में भी पहुंचे और प्रशासनिक सहायता को मजबूती करण के लिए ओपी प्रभारी से मुलाकात कर बातचीत की है।और अभिलंब दोषियों की गिरफ्तारी एवं करवाई करने की मांग किया। वही ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने जल्द गिरफ्तारी एवं करवाई करने की आश्वस्त किया हैं। कहा कि दौसी किसी भी हालात में पुलिस सें बच नहीं सकता हैं।

Read More

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर चिन्मय विद्यालय में श्रद्धांजलि

बोकारो। चिन्मय विद्यालय बोकारो में पूर्व मुख्यमंत्री दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी,प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद कुमार, हेड मास्टर श्री गोपालचंद मुंशी , अकादमिक समन्यक राहुल राय सहित अन्य वरीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए।सभा में सभी ने शिबू सोरेन के समाज के प्रति योगदान को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Read More

झूला और कजरी गीतों पर झूमीं महिलाएं, वसुंधरा गली में सावन मिलन उत्सव की धूम

Photo बोकारो : नगर के सेक्टर-3बी स्थित वसुंधरा गली में बुधवार शाम वसुंधरा परिवार की महिला मंडली ने सावन मिलन उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस खास मौके पर पूरा माहौल हरियाली और उत्साह से सराबोर बना रहा। महिलाएं हरी-हरी साड़ियों में सोलह श्रृंगार करके पहुंचीं और अपने हाथों पर मेहंदी रचाकर सावन के रंग में रंगी नजर आईं। इस मिलन समारोह में महिलाओं ने जमकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। एक के बाद एक महिलाओं ने गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति की तथा पारंपरिक कजरी व झूला गीतों पर खूब झूमीं। उत्सव में मनोरंजन के लिए कई दिलचस्प खेलों का भी आयोजन किया गया। गुब्बारा फोड़ो प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर और बूझो तो जानें जैसे खेलों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान हंसी-मजाक और ठहाकों से पूरी वसुंधरा गली गूंजती रही। कंचन बनीं सावन क्वीनसभी प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों के बाद कंचन को इस साल की सावन क्वीन घोषित किया गया। उनके नाम की घोषणा होते ही सभी ने तालियों से उनका अभिनंदन किया। इस सफल आयोजन में रूबी, रानू, अनामिका, पिंकी, खुशबू, मालती, वीणा, रूपा, प्रियंका, चंदा सिन्हा, अमर्ती देवी, मुन्नी देवी, सुलोचना देवी और मोनी आदि की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने कहा कि सावन सिर्फ एक मौसम नहीं, बल्कि खुशहाली और हरियाली का प्रतीक है। उन्होंने सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। यह उत्सव महिलाओं को एक साथ आने और अपनी संस्कृति से जुड़ने का एक बेहतरीन मौका रहा।

Read More

बोकारो के उदित श्रीवास्तव ने बुलेट से अकेले किया लद्दाख का रोमांचक सफर

5800 किलोमीटर की कठिन यात्रा सिर्फ चार दिन में पूरी कर रचा कीर्तिमान बोकारो : बोकारो निवासी उदित श्रीवास्तव ने अकेले बुलेट बाइक से लद्दाख, लेह और मनाली की रोमांचक यात्रा कर एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने महज चार दिनों में लगभग 5800 किलोमीटर की दूरी तय की, जो साहस, जुनून और आत्मविश्वास का प्रतीक है। फोन पर बातचीत में उदित ने बताया कि बाइक राइडिंग उनका शौक है और इसी जुनून को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने UDsafarnama नाम से एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। इस चैनल के माध्यम से वे बुलेट और राइडिंग से जुड़ी जानकारियां साझा करते हैं। इस यात्रा के दौरान उदित ने भारत के कुछ सबसे ऊंचे और कठिन दर्रों को पार किया, जिनमें शामिल हैं: उमलिंग ला पास – 19,024 फीट (भारत का सबसे ऊंचा दर्रा)खरदुंगला पास – 17,982 फीटबरालाचा ला पास – 16,040 फीटइससे पहले वे बुलेट से नेपाल की यात्रा भी कर चुके हैं, लेकिन यह उनका पहला लंबा और चुनौतीपूर्ण बाइक सफर था। उदित ने बताया कि बचपन से ही उन्हें बुलेट बाइक का गहरा शौक रहा है, जो अब उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है। गौरतलब है कि उदित श्रीवास्तव बोकारो जनरल अस्पताल में कार्यरत हैं। अपने व्यस्त पेशेवर जीवन के बावजूद उन्होंने अपने शौक को जीवंत रखते हुए यह कठिन यात्रा पूरी की। उनका यह साहसिक प्रयास युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

Read More

शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

आंगनबाड़ी, विद्यालय सहित सभी सरकारी भवनों में किया जाएगा झंडोत्तोलन परेड में शामिल होंगे चौकीदार व एक विद्यालय धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज समाहरणालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य समारोह की सारी तैयारियां 13 अगस्त तक पूरी कर लेने, साफ सफाई, रणधीर वर्मा स्टेडियम में अग्निशमन वाहन के साथ एंबुलेंस व चिकित्सक की टीम रखने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय सहित जिले के सभी सरकारी भवनों में झंडोत्तोलन करने तथा परेड में चौकीदार एवं एक विद्यालय को शामिल करने का निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर पूर्वाह्न 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10:20 बजे, मिश्रित भवन में 10:30 बजे, गांधी सेवा सदन 10:40 बजे, रेड क्रॉस सोसाइटी में 10:50 बजे तथा पुलिस लाइन में 11:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।उपायुक्त द्वारा उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में सुबह 8:00 बजे, शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे तथा समाहरणालय में सुबह 10:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। वहीं उप विकास आयुक्त द्वारा मिश्रित भवन में, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) द्वारा गांधी सेवा सदन में तथा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल कार्यालय तथा रेड क्रॉस सोसायटी में झंडोत्तोलन किया जाएगा। जबकि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में ड्राई डे घोषित रहेगा। 13 अगस्त को उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड के पूर्वाभ्यास व समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।मुख्य समारोह में डीएपी व एनसीसी के दो – दो प्लाटून तथा सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, जेएपी, होमगार्ड, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, चौकीदार व विद्यालय के एक – एक प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे। 9 अगस्त से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया जाएगा। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ साथ विभिन्न विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। 14 अगस्त व 15 अगस्त की संध्या शहर के श्रमिक चौक, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य प्रमुख चौक चौराहों तथा समाहरणालय भवन, अनुमंडल कार्यालय भवन, मिश्रीत भवन, वाणीज्य कर कार्यालय व अन्य प्रमुख भवनों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। सभी चौक चौराहे पर स्थापित मूर्तियों की साफ सफाई भी की जाएगी।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया जाएगा। बैठक में मंच संचालन, गोल्फ ग्राउंड का समतलीकरण, साज सज्जा, साफ सफाई, परेड, सुरक्षा, आगंतुकों के स्वागत तथा उन्हें निर्धारित स्थान पर बैठाने, विधि व्यवस्था, सोशल मीडिया में कार्यक्रम के लाइव प्रसारण इत्यादि पर उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, नजारत उप समाहर्ता दीपक दुबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खालको, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथलेश प्रसाद सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More

मानव अधिकार मिशन महासम्मेलन को लेकर तैयारी तेज, उपायुक्त से की गई मुलाकात

13 सितंबर को बोकारो में होगा भव्य आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि बोकारो : आगामी 13 सितंबर को बोकारो जिले में आयोजित होने वाले मानव अधिकार मिशन महासम्मेलन को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इसी क्रम में मानव अधिकार मिशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की और प्रशासनिक सहयोग का आग्रह किया। इस महासम्मेलन में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही मानव अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन न केवल एक संवाद का मंच होगा बल्कि जन-जागरूकता का भी एक सशक्त माध्यम बनेगा। झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पी.के. लाल ने बताया कि यह सम्मेलन मानवाधिकारों को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव अधिकार मिशन पिछले कई वर्षों से देशभर में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और लोगों के हित में अपनी स्पष्ट पहचान बना चुका है। हजारीबाग प्रमंडल अध्यक्ष करण सिंह चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम से आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग इससे जागरूक होंगे और उन्हें अपने अधिकारों की बेहतर समझ प्राप्त होगी। महासचिव आशीष महथा ने बताया कि सम्मेलन में सैकड़ों लोगों की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि शहर के अलावा दूर-दराज़ के गांवों से भी लोग इस आयोजन में शिरकत करेंगे। बोकारो जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बावरी ने बताया कि सम्मेलन में बोकारो जिला प्रशासन और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारीगण भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन जिले के लिए गौरव का विषय है और इसे भव्य तथा व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में बैठक कर सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की। इस बैठक में प्रचार-प्रसार की ज़िम्मेदारी सर्वसम्मति से नितेश वर्मा को सौंपी गई।इस मौके पर हजारीबाग पर मंडलीय अध्यक्ष कर्ण सिंह चौधरी , महासचिव आशीष माहाथा , प्रवक्ता अखिलेश शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश चौबे, प्रदेश संगठन सचिव संजय कक्कड़ , उपाध्यक्ष संजय माहाथा, जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बावरी, महासचिव रूपचंद मुर्मू ,उपाध्यक्ष चंदन सिंह प्रवक्ता सूरज पासवान , संजय पटनायक, कोषाध्यक्ष अताउद्दीन अंसारी के अलावे संगठन के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

Read More

18 जुलाई को प्रस्तावित आमसभा को सफल बनाने की झामुमो ने बनाई रणनीति, पीड़ितों से मिला सोनोत समाज का प्रतिनिधिमंडल

धनबाद।हवाई पट्टी मैदान में सोमवार शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष हैदर अली अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आसनबनी मौजा में बीते शुक्रवार को रैयत किसानों के साथ हुई लाठीचार्ज की घटना की निंदा की ग ई। घटना के विरोध में झामुमो की ओर से 18 जुलाई को सरिसकुंडी मोड़ के पास प्रस्तावित आमसभा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता युद्धेश्वर सिंह, चंडीचरण देव, हराधन मोदक, राजेंद्र हेंब्रम, अब्दुल कादिर, शंभू टुडू आदि थे।‌पीड़ितों से मिला सोनोत संथाल समाज का प्रतिनिधि मंडल दूसरी ओर आसनबनी की घटना को लेकर सोनोत संथाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सनातन सोरेन के नेतृत्व में समाज का प्रतिनिधिमंडल आसनबनी पहुंचा। पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान रैयत किसानों पर हुई लाठी चार्ज करने वाले सेल कंपनी के लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से किया गया। प्रतिनिधिमंडल में रतिलाल टुडू, गुरुचरण बासकी, सूरजकांत सोरेन, प्रवीण हांसदा आदि थे।

Read More

झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा सूरज महतो को अध्यक्ष बनने पर महिला समर्थकों ने गुलदस्ता भेंट कर दी शुभकामनाएं

धनबाद।सूरज महतो झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से जिलेभर में बधाई और सम्मान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी कतरास स्थित कांको कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे दर्जनों युवाओं और महिला समर्थकों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर अपनी शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। खास बात यह रही कि आज महिला कार्यकर्ताओं ने भी पहली बार संगठित रूप से पहुंचकर सूरज महतो का स्वागत किया और संगठन में उनकी भूमिका को ऐतिहासिक बताया।इस मौके पर मौजूद युवाओं ने भी संकल्प लिया कि सूरज महतो के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा को धनबाद जिले में एक मज़बूत जनआंदोलन का रूप दिया जाएगा।

Read More

कांग्रेस कार्यालय धनबाद में शोक सभा आयोजन कर दिवंगत नेताओं को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया गया

धनबाद। जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय धनबाद में आयोजित बैठक में विगत दिनों कांग्रेस ने अपने कई वरिष्ठ साथियों के देहांत के कारण अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ा है। अपने दिवंगत नेता इंटक के मजदूर नेता पूर्व सांसद स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे , धनबाद कांग्रेस महासचिव स्वर्गीय दिनेश सिंह , और स्वर्गीय कांग्रेस सेवा दल के कन्हाई पासवान, को श्रद्धांजलि देने हेतु आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को धनबाद कांग्रेस के धनबाद जिला कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।सभा में दिवंगत नेताओ की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया, एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उनकी याद में, उपस्थित विभिन्न लोगों ने अपने संस्मरण सुनाए और उन्हें याद किया। शोकसभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री संतोष सिंह ने इसे कांग्रेस परिवार के लिए और व्यक्तिगत तौर पर इसे एक अपूरणीय क्षति बताया ,जिसकी निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं है।शोक व्यक्त करने वालों में धनबाद कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राशीद रजा अंसारी, राम गोपाल भुवानिया , मदन महतो श्री अक्षयवर कुमार प्रसाद, महेंद्र दुबे, रमेश जिंदल, शैलेश कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, रितेश सिंह, देवेंद्र कुमार, दिनेश पासवान, पप्पू पासवान, संजय कुमार, पप्पू सिंह आशीष सिंह, कामता पासवान, सत्यानंद पांडे, प्रमोद कुमार, रवि रंजन सिंह, नवीन सिंह, वीरेंद्र पासवान, पप्पू पांडेय, एवं कार्यालय प्रभारी मधुसूदन सिंह चौधरी उपस्थित थे।

Read More
Back To Top