ईएसएल स्टील ने CSR पहल के तहत मदुनिया में डिजिटल कैफ़े का उद्घाटन किया

चंदनकियारी

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपनी सीएसआर शिक्षा परियोजना वेदांता AAS विद्यालय (VAASV) के अंतर्गत 14 अगस्त 2025 को मदुनिया में डिजिटल कैफ़े का उद्घाटन किया। यह सुविधा कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों (JAC और CBSE बोर्ड) को डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन लर्निंग संसाधनों तक पहुँच प्रदान करेगी।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में मुखिया प्रदीप तुरी, डिप्टी डायरेक्टर–आयरन एंड पावर अनुप नागी, हेड–CSR कुनाल दरिपा, प्रधानाध्यापक सुरेश झा, समाजसेवी संजय कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रुकमणी देवी एवं उपाध्यक्ष श्री रामबाबू अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटकर की गई। इसके बाद स्वागत भाषण और वेदांता AAS विद्यालय परियोजना का संक्षिप्त परिचय दिया गया। अतिथियों ने ग्रामीण छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए वेदांता के प्रयासों की सराहना की।

अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

 मुखिया प्रदीप तुरी ने ESL का धन्यवाद किया और कहा कि यह सुविधा गाँव के बच्चों और परिवारों के लिए बहुत उपयोगी होगी। वहीं अनुप नागी ने बच्चों को रोज़ स्कूल आने और पढ़ाई का आनंद लेने के लिए प्रेरित किया और आगे भी कंपनी की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।वहीं संजय कुमार ने शिक्षा में सामाजिक योगदान की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और छात्रों को डिजिटल मंच का ज़िम्मेदारी से उपयोग करने की सलाह दी।

वहीं कुनाल दरिपा ने सीएसआर की दृष्टि साझा की और कहा कि यह पहल ग्रामीण बच्चों को सशक्त बनाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगी।

परियोजना वेदांता AAS विद्यालय (VAASV) के बारे में:

VAASV ईएसएल स्टील की एक शैक्षिक पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली छात्रों, स्कूल छोड़ चुके बच्चों और NIOS विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यमों और समग्र विकास कार्यक्रमों से जोड़ना है। यह परियोजना आधुनिक तकनीक, नई शिक्षण पद्धतियों और सामुदायिक सहयोग के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top