Anil Kumar

. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों करें निबंधन

Bokaro: शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं, बारिश पूर्व तैयारियों को करें सुनिश्चित, नालियों की कराएं सफाई वेंडर जोन में ही हो सामग्रियों की खरीद – बिक्री, शहर व सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराएं समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने नगर निगम चास के कार्यों का किया समीक्षा बैठक, अपर नगर आयुक्त को दिया जरूरी दिशा – निर्देश | उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने चास नगर निगम अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यों के प्रगति कार्य की समीक्षा किया। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार समेत नगर निगम के अधिकारी आदि उपस्थित थे। समीक्षा क्रम में डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की समीक्षा किया। नगर निगम द्वारा श्रमिकों को जारी जाब कार्ड की संख्या की जानकारी ली। निगम द्वारा वर्ष 20-21 में 1205, 21-22 में 437, 22-23 में 823, 23-24 में 584 एवं वर्ष 24-25 में 547 श्रमिकों को जाब कार्ड निर्गत किया गया है। इस पर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों का जाब कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्हें प्रतिदिन विभिन्न कार्यों में रोजगार मुहैया कराने को लेकर योजनाबद्ध कार्य करने को कहा। आगे, समीक्षा क्रम में शहर को स्वच्छ बनाने के दिशा में किए जा रहें कार्यों की जानकारी ली। वहीं, इसमें तेजी लाने को कहा। आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए मौसम पूर्व तैयारियों को ससमय सुनिश्चित करने, नालियों की साफ – सफाई का निर्देश दिया। वहीं, वेंडर जोन को सक्रिय करने, सामानों की खरीद – विक्री वेंडर जोन में ही सुनिश्चित करने। सड़कों एवं शहर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए सतत अभियान चलाने का निर्देश दिया।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की भी समीक्षा की गई। अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने को लेकर नियमित निगरानी करने एवं पूर्ण कराने में गति लाने को कहा गया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया।  

Read More

पांडिचेरी में यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप संपन्न,

झारखंड की टीम लौटी9 से 16 अप्रैल 2025 तक पांडिचेरी के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित 40 वें यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में सफलतापूर्वक बेहतर प्रदर्शन के साथ झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की बालक और बालिकाओं की 32 सदस्यों की टीम जिसमें बालक वर्ग के हेड कोच मोहम्मद आरिफ आफताब, असिस्टेंट कोच किंकर कृष्णा टीम, मैनेजर विशाल दास बालिका टीम के मुख्य प्रशिक्षक निजाम अली, टीम मैनेजर शांत मिश्रा के आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 को टाटानगर स्टेशन पर आगमन हुआ । जहां गर्म जोशी के साथ खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत खिलाड़ियों के विशेष सम्मान हेतु जमशेदपुर के कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल के सभागृह में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा किया गया हुआ। सम्मान समारोह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केरला पब्लिक स्कूल (संगठन) के निर्देशक शरद चंद्रन नायर, विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के जाने-माने शिक्षाविद डॉक्टर के के ओझा, समाजसेवी एवं खेल प्रेमी मुख्तार आलम खान, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह, सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने पूरी टीम के झ खिलाड़ियों का गर्म जोशी से अभिनंदन किया और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में जिनमें मुख्य रूप से साहिल कुमार, प्रत्यूष कुमार, जितेश कुमार और आनंद कुमार को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शरद चंद्र नायर ने नगद परस्कार और उपहार देकर सम्मानित किया।आपको बताते चले कि अंतरास्ट्रीय कोच और झारखंड बास्केटबॉल संग के सचिव श्री जेपी सिंह ने टीम की नेशनल कैंप में जो भी टैक्नीक रणनीति बताई उसके बदौलत झारखंड की टीम को काफी फायदा हुआ श्री सिंह ने अपने अनुभव और ताकत के बदलौर झारखंड की टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अच्छे से अच्छा टीम के खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए झारखंड का प्रचंड लहराया जेपी सिंह ने कहा आने वाले दिन में झारखंड में एकेडमिक खोली जाएगी , उसमें नए बच्चों को इंटरनेशनल लेवल की तैयारी करवाई जाएगी जिसमें झारखंड से बच्चे भारत टीम के किया  प्रतिनिधित्व करेंगे।

Read More

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत के.एम. मेमोरियल हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल का आयोजन

चास:-शनिवार को “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” के अवसर पर चास-बोकारो स्थित के.एम. मेमोरियल हॉस्पिटल एवं होटल राजदूत में एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव, सुरक्षा उपायों की जानकारी तथा वास्तविक स्थिति में तत्परता का अभ्यास करना था।इस मॉक ड्रिल का संचालन चास-बोकारो फायर स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद जुनैद एवं फायरमैन बिनोद उरांव द्वारा किया गया। उन्होंने कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव एवं आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले आवश्यक उपायों की जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर, कड़ाही की आग, शॉर्ट सर्किट जैसी विभिन्न प्रकार की आग से निपटने के विशेष तरीकों की जानकारी दी गई। इसके अलावा अग्निशमन यंत्रों एवं भवन में लगे अग्नि सुरक्षा संसाधनों के सही उपयोग का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया। उपस्थित सभी कर्मचारियों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए, जिससे जान-माल की हानि को रोका जा सके।के.एम. मेमोरियल हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार पांडेय ने फायर विभाग की टीम का आभार प्रकट करते हुए इस तरह की व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने तथा कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास को सराहनीय बताया।हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर श्री बी.एन. बनर्जी ने इस अवसर पर बताया कि 14 अप्रैल को पूरे देश में अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन उन 66 अग्निशामकों की याद में समर्पित है, जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस दिन एक स्मरण परेड आयोजित की जाती है, जिसमें सभी शहीद अग्निशामकों के नाम पढ़े जाते हैं और स्मारक स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की जाती है।इस आयोजन से कर्मचारियों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी और भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी और सुदृढ़ हुई।

Read More

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत डीपीएस बोकारो में हुई मॉक ड्रिल, विद्यार्थियों ने सीखे आग से बचाव के गुर

आग से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 14 से 20 अप्रैल तक मनाए जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के क्रम में शनिवार को डीपीएस बोकारो में झारखंड अग्निशमन सेवा विभाग, बोकारो की ओर से एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसके तहत विद्यार्थियों, विद्यालय के कर्मियों तथा सुरक्षा-प्रहरियों को आग से बचाव की गहन जानकारी दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर भगवान ओझा ने आग के विभिन्न प्रकारों, आग लगने के कारणों और उसकी प्रकृति के अनुसार आपात स्थिति में उसे बुझाने के तरीकों की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। मॉक ड्रिल के तहत विद्यालय के बस पार्किंग एरिया में लकड़ियों तथा पेट्रोल-डीजल से छद्म अग्नि-दुर्घटना को दर्शाया गया। इसके बाद फोम, पाउडर तथा ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित कर देने की पद्धति से आग को बुझाने के तरीके बताए गए। फायर ऑफिसर श्री ओझा ने आग की परिभाषा, इसके चार प्रकारों – ए, बी, सी, डी तथा प्रत्येक के लिए बनाए गए विशेष अग्निशामक के उपयोग के बारे में बताया। आपातकालीन नंबर 112 के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जान-माल की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि आग न लगे, इसका पूरा ख्याल रखा जाय। किसी कारणवश अगर लग भी जाती है तो उससे तुरंत कैसे निपटा जाए, इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए। उस परिस्थिति में क्या करें, क्या न करें, यह पता होना चाहिए। खासकर, बच्चों में इसके प्रति जागरुकता जरूरी है। कई बार बच्चों के खेल-खेल में अगलगी की घटनाएं हो जाती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी आग से बचाव के प्रति जागरूक किए जाने का आह्वान किया। इस क्रम में अग्निशमन सेवा दल की ओर से जागरुकतापरक पर्चे भी वितरित किए गए, जिनमें आग लगने पर तथा आग से बचने के उपाय, सही अग्निशमन यंत्र के प्रयोग तथा अपार्टमेंट एवं कारखानों में अग्नि-सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई है। अग्निशमन सेवा विभाग से श्री ओझा ने विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार को भी पर्चे भेंट किए। वहीं, प्राचार्य ने अगलगी की घटनाओं को बहुत बड़ी समस्या बताते हुए इससे सुरक्षा के प्रति बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी जागरुकता को अनिवार्य बताया। साथ ही, इस दिशा में मॉक ड्रिल जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के लिए विभाग के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से आभार भी व्यक्त किया। मौके पर अग्निशमन सेवा विभाग से सब ऑफिसर नारायण लोहरा, प्रधान अग्निचालक राघवेन्द्र सिंह तथा अग्निचालक बबलू यादव भी मौजूद रहे।

Read More

पत्रकारों पर हमला करनेवालों की अविलम्ब गिरफ्तारी की जाए ; कुमुद

धनबाद में खबर संकलन के दौरान बिते दिनों पत्रकारों के साथ हुए हमला की घटना की कड़ी शब्दों में निन्दा करते हुए ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो ने कहा कि पत्रकार के साथ की गई हमला पत्रकारों की ही नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। सरकार से माॅंग किया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए।वैसे हमलावरों को चिन्हित कर अविलम्ब कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अन्यथा चरणवद्ध आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसका सम्पूर्ण जिम्मेवार सरकार एंव सरकार के प्रतिनिधि की होगी|

Read More

राजगंज में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने सुलझाए कई मामले

धनबाद। राजगंज में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्घाटन बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम राजगंज के बीजीएम गार्डन और छह अन्य स्थानों पर आयोजित किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य बिंदुकार्यक्रम का उद्देश्य : नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना, साथ ही पुलिस प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना।मौजूद अधिकारी : राजगंज, तोपचांची थाना, खरखरी थाना, भाटडीह ओपी, तेतुलमारी थाना, रामकनाली थाना और बरोरा थाना के प्रभारी मौजूद थे।प्राप्त शिकायतें कार्यक्रम में अधिकांश मामले जमीन विवाद से संबंधित थे, जिनमें मारपीट और अन्य मुद्दे शामिल थे। इसके अलावा मैया सम्मान योजना और लेन-देन से जुड़े मामले भी सामने आए। एक पेचीदा मामला तोपचांची का था, जिसमें जमीन विवाद को लेकर परिजन हंगामा कर रहे थे।समाधान की प्रक्रियाजन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करने का प्रयास किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और विश्वास का निर्माण करना है।

Read More

. विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पूर्व मांगों को लेकर कतरास क्षेत्रीय प्रबंधक के टीम ने झींझी पहाड़ी पंचायत का किया निरीक्षण 

कतरास।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पूर्व मांगों को लेकर  बीसीसीएल  भू सम्पदा प्रबंधक उमेश वर्मा, क्षेत्रीय अभियंता विकाश कुमार, आदि  बीसीसीएल  प्रबंधक के द्वारा झी झी पहाड़ी पंचायत में खेती के लिए  बिजली एवं पानी को ले कर निरीक्षण किया गया एवं निचितपुर 1 पंचायत  का निरीक्षण किया।  मुख्य रूप से उपस्थित विस्थापित संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने कहा कि पूर्व के मांगों को लेकर झीझी पहाड़ी पंचायत एवं विस्थापित गांव न्यू केशलपुर, न्यू कांटा पहाड़ी का निरीक्षण किया गया  जिसमें झीझी पहाड़ी में खेती के लिए पानी एवं बिजली को लेकर बीसीसीएल  प्रबंधकों ने निरीक्षण किया गया उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द झीझी पहाड़ी पंचायत में बीसीसीएल का बिजली एवं पानी आएगा इसमें खेती के लिए 4 डिप बोरिंग भी है और बिजली के ट्रांसफार्मर  एवं 1 किलोमीटर तक का तार लगाने का बातें हुई है एवं पुनर्वास गांव न्यू केशलपुर एवं न्यू कांटा पहाड़ी में बीसीसीएल का विद्युत तार,पोल ओर ट्रांसफार्मर , लगाने का बात हुआ है। न्यू कांटा पहाड़ी  में 500 मीटर का सड़क निर्माण , एवं  कमल महतो दुकान से काली मंदिर तक कोभर डेम बनाने का बात हुआ है तमाम जनमानस से अपील है कि आप लोग का सहयोग से ही यह योजना को सफल बना सकते हैं यहां के किसानों को यहां के विस्थापितों को इनका लाभ मिलेगा निरीक्षण के दौरान उपस्थित झीझी पहाड़ी के मुखिया प्रतिनिधि  गणेश महतो, पूर्व उप मुखिया सतीश महतो, शकर महतो, अमित दुबे,कार्तिक महतो, बीरू महतो, उत्तम बाउरी, उपेन्द्र विश्वकर्मा, आदि उपस्थित थे।

Read More

. एक सप्ताह में बकाया वेतन नहीं मिलेगा तो चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा

कतरास। असंगठित सेलपीकर मजदूरों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने गुरुवार को ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम अनूप कुमार राय के साथ वार्ता की। यूनियन ने बीते तीन माह से सेलपीकर मजदूरों की मासिक वेतन का भुगतान नहीं करने का मामला उठाते हुए कहा कि वेतन नहीं मिलने से असंगठित मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जीएम ने एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान यूनियन ने कहा कि यदि निर्धारित समय के अंदर भुगतान नहीं होता है तो चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। वार्ता में यूनियन की ओर से संतोष गोराई, नर्मदेश्वर पांडेय,  बालमुकुंद प्रसाद सिंह,  कृष्णा रवानी, प्रदीप रवानी, सोनू कुमार, शांति देवी, कलासी देवी, खेलू देवी, चैतलाल कुम्हार, सुकर रजवार, अर्जुन मोहाली, राजीव रंजन चक्रवर्ती आदि शामिल थे।

Read More

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के करकमलों से ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ की वेबसाइट का उद्घाटन!

धनबाद।सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बालाजी आठवले के 83वें जन्मोत्सव तथा संस्था के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में, फर्मागुड़ी, फोंडा, गोवा में 17 से 19 मई 2025 के दौरान ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव की अंग्रेजी वेबसाइट[SanatanRashtraShankhnad.in] का उद्घाटन गोवा राज्य के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के करकमलों से उनके मुख्यमंत्री कार्यालय, पर्वरी (गोवा) में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वेबसाइट का अवलोकन किया और महोत्सव के लिए शुभकामनाएं दीं । इस समय ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ की स्वागत समिति के पू. पृथ्वीराज हजारे, सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, साथ ही श्री. नारायण नाडकर्णी, श्री. मधुसूदन कुलकर्णी एवं अधिवक्ता राजेश गावकर उपस्थित थे। इस वेबसाइट पर महोत्सव से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई है। वर्तमान में, वेबसाइट पर सनातन राष्ट्र का उद्देश्य; श्रीकृष्ण के शंखध्वनि प्रतीक के माध्यम से उसका संदेश; संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी का परिचय; संस्था की जानकारी; उपस्थित रहने वाले संत, महंत, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रतिष्ठित व्यक्तियों की सूची; सांस्कृतिक कार्यक्रमों व लोककलाओं के प्रतिनिधिक चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। आगे कार्यक्रम के अनुसार इस वेबसाइट पर समय-समय पर और भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी । साथ ही, सनातन संस्था की ओर से इस महोत्सव हेतु धर्मदान करने का आवाहन भी किया गया है ।

Read More

पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नहीं पहुंचे शिकायत कर्ता

धनबाद। पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक के निर्देश पर बुधवार को निरसा अनुमंडल के चिरकुंडा नगर भवन में पुलिस जन शिकायत समाधान का आयोजन किया गया।  जहां निरसा क्षेत्र के सभी थाना एवं ओपी पदाधिकारी उपस्थित हुए। लेकिन बैठक केवल औपचारिकता बन कर रह गई। कारण कि पुलिस द्वारा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नहीं किया गया। केवल सोशल मिडिया व कहीं कहीं पोस्टर के माध्यम से प्रचार नहीं किया गया था। न ही पूरे क्षेत्र में माईकिंग भी नहीं किया गया। जिसके कारण कार्यक्रम 10 बजे के बजाय काफी विलंब से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूली बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर किया।इस आयोजन में कुछ शिकायत कर्ता ऐसे भी उपस्थित हुऐ जो कि 22 जनवरी 2025 को आयोजित समाधान कार्यक्रम का आयोजन में अपना शिकायत दर्ज कराई थी। परंतु अब तक उनके शिकायत का  समाधान नहीं हुआ। कुछ बच्चों ने मंचासिन पुलिस पदाधिकारियों से महिला सुरक्षा व साईबर क्राइम संबंधित जानकारी प्राप्त की। मंच से संबोधित करते हुए धनबाद साईबर क्राइम के डीएसपी संजीव कुमार एव चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने हर सवाल का जवाब दिए। पूरे कार्यक्रम के दौरान नगर भवन की ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखी। जिसे देख ऐसा लगा कि शायद जनता के प्रति पुलिस पर भरोसा नहीं हैं या फिर सूचना प्रसार में कमी रह गई।  जिसके कारण आयोजन फीका रहा।

Read More
Back To Top