. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों करें निबंधन

Bokaro: शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं, बारिश पूर्व तैयारियों को करें सुनिश्चित, नालियों की कराएं सफाई वेंडर जोन में ही हो सामग्रियों की खरीद – बिक्री, शहर व सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराएं समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने नगर निगम चास के कार्यों का किया समीक्षा बैठक, अपर नगर आयुक्त को दिया जरूरी दिशा – निर्देश | उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने चास नगर निगम अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यों के प्रगति कार्य की समीक्षा किया। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार समेत नगर निगम के अधिकारी आदि उपस्थित थे। समीक्षा क्रम में डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की समीक्षा किया। नगर निगम द्वारा श्रमिकों को जारी जाब कार्ड की संख्या की जानकारी ली। निगम द्वारा वर्ष 20-21 में 1205, 21-22 में 437, 22-23 में 823, 23-24 में 584 एवं वर्ष 24-25 में 547 श्रमिकों को जाब कार्ड निर्गत किया गया है। इस पर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों का जाब कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्हें प्रतिदिन विभिन्न कार्यों में रोजगार मुहैया कराने को लेकर योजनाबद्ध कार्य करने को कहा। आगे, समीक्षा क्रम में शहर को स्वच्छ बनाने के दिशा में किए जा रहें कार्यों की जानकारी ली। वहीं, इसमें तेजी लाने को कहा। आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए मौसम पूर्व तैयारियों को ससमय सुनिश्चित करने, नालियों की साफ – सफाई का निर्देश दिया। वहीं, वेंडर जोन को सक्रिय करने, सामानों की खरीद – विक्री वेंडर जोन में ही सुनिश्चित करने। सड़कों एवं शहर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए सतत अभियान चलाने का निर्देश दिया।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की भी समीक्षा की गई। अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने को लेकर नियमित निगरानी करने एवं पूर्ण कराने में गति लाने को कहा गया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top