धनबाद। पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक के निर्देश पर बुधवार को निरसा अनुमंडल के चिरकुंडा नगर भवन में पुलिस जन शिकायत समाधान का आयोजन किया गया। जहां निरसा क्षेत्र के सभी थाना एवं ओपी पदाधिकारी उपस्थित हुए। लेकिन बैठक केवल औपचारिकता बन कर रह गई। कारण कि पुलिस द्वारा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नहीं किया गया। केवल सोशल मिडिया व कहीं कहीं पोस्टर के माध्यम से प्रचार नहीं किया गया था। न ही पूरे क्षेत्र में माईकिंग भी नहीं किया गया। जिसके कारण कार्यक्रम 10 बजे के बजाय काफी विलंब से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूली बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर किया।इस आयोजन में कुछ शिकायत कर्ता ऐसे भी उपस्थित हुऐ जो कि 22 जनवरी 2025 को आयोजित समाधान कार्यक्रम का आयोजन में अपना शिकायत दर्ज कराई थी। परंतु अब तक उनके शिकायत का समाधान नहीं हुआ। कुछ बच्चों ने मंचासिन पुलिस पदाधिकारियों से महिला सुरक्षा व साईबर क्राइम संबंधित जानकारी प्राप्त की। मंच से संबोधित करते हुए धनबाद साईबर क्राइम के डीएसपी संजीव कुमार एव चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने हर सवाल का जवाब दिए। पूरे कार्यक्रम के दौरान नगर भवन की ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखी। जिसे देख ऐसा लगा कि शायद जनता के प्रति पुलिस पर भरोसा नहीं हैं या फिर सूचना प्रसार में कमी रह गई। जिसके कारण आयोजन फीका रहा।