अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत के.एम. मेमोरियल हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल का आयोजन

चास:-शनिवार को “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” के अवसर पर चास-बोकारो स्थित के.एम. मेमोरियल हॉस्पिटल एवं होटल राजदूत में एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव, सुरक्षा उपायों की जानकारी तथा वास्तविक स्थिति में तत्परता का अभ्यास करना था।इस मॉक ड्रिल का संचालन चास-बोकारो फायर स्टेशन के अधिकारी मोहम्मद जुनैद एवं फायरमैन बिनोद उरांव द्वारा किया गया। उन्होंने कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव एवं आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले आवश्यक उपायों की जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर, कड़ाही की आग, शॉर्ट सर्किट जैसी विभिन्न प्रकार की आग से निपटने के विशेष तरीकों की जानकारी दी गई। इसके अलावा अग्निशमन यंत्रों एवं भवन में लगे अग्नि सुरक्षा संसाधनों के सही उपयोग का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया। उपस्थित सभी कर्मचारियों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए, जिससे जान-माल की हानि को रोका जा सके।के.एम. मेमोरियल हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार पांडेय ने फायर विभाग की टीम का आभार प्रकट करते हुए इस तरह की व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने तथा कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास को सराहनीय बताया।हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर श्री बी.एन. बनर्जी ने इस अवसर पर बताया कि 14 अप्रैल को पूरे देश में अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन उन 66 अग्निशामकों की याद में समर्पित है, जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस दिन एक स्मरण परेड आयोजित की जाती है, जिसमें सभी शहीद अग्निशामकों के नाम पढ़े जाते हैं और स्मारक स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की जाती है।इस आयोजन से कर्मचारियों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी और भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी और सुदृढ़ हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top