झारखंड की टीम लौटी9 से 16 अप्रैल 2025 तक पांडिचेरी के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित 40 वें यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में सफलतापूर्वक बेहतर प्रदर्शन के साथ झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की बालक और बालिकाओं की 32 सदस्यों की टीम जिसमें बालक वर्ग के हेड कोच मोहम्मद आरिफ आफताब, असिस्टेंट कोच किंकर कृष्णा टीम, मैनेजर विशाल दास बालिका टीम के मुख्य प्रशिक्षक निजाम अली, टीम मैनेजर शांत मिश्रा के आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 को टाटानगर स्टेशन पर आगमन हुआ । जहां गर्म जोशी के साथ खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत खिलाड़ियों के विशेष सम्मान हेतु जमशेदपुर के कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल के सभागृह में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा किया गया हुआ। सम्मान समारोह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केरला पब्लिक स्कूल (संगठन) के निर्देशक शरद चंद्रन नायर, विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के जाने-माने शिक्षाविद डॉक्टर के के ओझा, समाजसेवी एवं खेल प्रेमी मुख्तार आलम खान, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह, सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने पूरी टीम के झ खिलाड़ियों का गर्म जोशी से अभिनंदन किया और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में जिनमें मुख्य रूप से साहिल कुमार, प्रत्यूष कुमार, जितेश कुमार और आनंद कुमार को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शरद चंद्र नायर ने नगद परस्कार और उपहार देकर सम्मानित किया।आपको बताते चले कि अंतरास्ट्रीय कोच और झारखंड बास्केटबॉल संग के सचिव श्री जेपी सिंह ने टीम की नेशनल कैंप में जो भी टैक्नीक रणनीति बताई उसके बदौलत झारखंड की टीम को काफी फायदा हुआ श्री सिंह ने अपने अनुभव और ताकत के बदलौर झारखंड की टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अच्छे से अच्छा टीम के खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए झारखंड का प्रचंड लहराया जेपी सिंह ने कहा आने वाले दिन में झारखंड में एकेडमिक खोली जाएगी , उसमें नए बच्चों को इंटरनेशनल लेवल की तैयारी करवाई जाएगी जिसमें झारखंड से बच्चे भारत टीम के किया प्रतिनिधित्व करेंगे।
