धनबाद में खबर संकलन के दौरान बिते दिनों पत्रकारों के साथ हुए हमला की घटना की कड़ी शब्दों में निन्दा करते हुए ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो ने कहा कि पत्रकार के साथ की गई हमला पत्रकारों की ही नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। सरकार से माॅंग किया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए।वैसे हमलावरों को चिन्हित कर अविलम्ब कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अन्यथा चरणवद्ध आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसका सम्पूर्ण जिम्मेवार सरकार एंव सरकार के प्रतिनिधि की होगी|

