. विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पूर्व मांगों को लेकर कतरास क्षेत्रीय प्रबंधक के टीम ने झींझी पहाड़ी पंचायत का किया निरीक्षण 

कतरास।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पूर्व मांगों को लेकर  बीसीसीएल  भू सम्पदा प्रबंधक उमेश वर्मा, क्षेत्रीय अभियंता विकाश कुमार, आदि  बीसीसीएल  प्रबंधक के द्वारा झी झी पहाड़ी पंचायत में खेती के लिए  बिजली एवं पानी को ले कर निरीक्षण किया गया एवं निचितपुर 1 पंचायत  का निरीक्षण किया।  मुख्य रूप से उपस्थित विस्थापित संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने कहा कि पूर्व के मांगों को लेकर झीझी पहाड़ी पंचायत एवं विस्थापित गांव न्यू केशलपुर, न्यू कांटा पहाड़ी का निरीक्षण किया गया  जिसमें झीझी पहाड़ी में खेती के लिए पानी एवं बिजली को लेकर बीसीसीएल  प्रबंधकों ने निरीक्षण किया गया उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द झीझी पहाड़ी पंचायत में बीसीसीएल का बिजली एवं पानी आएगा इसमें खेती के लिए 4 डिप बोरिंग भी है और बिजली के ट्रांसफार्मर  एवं 1 किलोमीटर तक का तार लगाने का बातें हुई है एवं पुनर्वास गांव न्यू केशलपुर एवं न्यू कांटा पहाड़ी में बीसीसीएल का विद्युत तार,पोल ओर ट्रांसफार्मर , लगाने का बात हुआ है। न्यू कांटा पहाड़ी  में 500 मीटर का सड़क निर्माण , एवं  कमल महतो दुकान से काली मंदिर तक कोभर डेम बनाने का बात हुआ है तमाम जनमानस से अपील है कि आप लोग का सहयोग से ही यह योजना को सफल बना सकते हैं यहां के किसानों को यहां के विस्थापितों को इनका लाभ मिलेगा निरीक्षण के दौरान उपस्थित झीझी पहाड़ी के मुखिया प्रतिनिधि  गणेश महतो, पूर्व उप मुखिया सतीश महतो, शकर महतो, अमित दुबे,कार्तिक महतो, बीरू महतो, उत्तम बाउरी, उपेन्द्र विश्वकर्मा, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top