अबुआ आवास योजना के चयन में गड़बड़ी, मुखिया की शक्ति होगी जब्त
गढ़वा। जिले के नगर उंटारी प्रखंड की हलिवंताकला पंचायत अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में अबुआ आवास योजना के सत्यापन में पंचायत सचिव नंद कुमार मेहता ने अयोग्य लाभुकों का चयन किया। इस मामले की जांच के बाद 26 मार्च, 2025 को श्री मेहता से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। एक माह बीत जाने के बाद भी उन्होंने स्पष्टीकरण नहीं दिया।इस आलोक में उपायुक्त शेखर जमुआर ने पंचायत सचिव नंद कुमार मेहता को अनियमितता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय केतार प्रखंड निर्धारित किया है। निलंबन अवधि में श्री मेहता को जीवन निर्वहन भत्ता का भुगतान अनुमान्य होगा। उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई भी संचालित होगी।

