रामगढ़ में विश्व हिंदू परिषद का अगस्त में प्रांत कार्यसमिति का होगा बैठक

प्रांत कार्यसमिति का बैठक 1, 2 और 3 अगस्त को रामगढ़ में होना तय हुआ है विहिप झारखंड प्रांत सहित 24 ज़िलों के पदाधिकारी बैठक में होंगे शामिल रामगढ़। विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के पदाधिकारियों का एक बैठक मंगलवार को रामगढ़ के सेवटा स्थित सिद्धि विनायक होटल व बैंक्वेट में संपन्न हुआ।बैठक में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत,कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज मंगलम और विहिप प्रांत मिथिलेश्वर मिश्र उपस्थित हुए। विहिप प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत का प्रांत कार्यसमिति का बैठक इस वर्ष रामगढ़ में होना हुआ।जिसको लेकर का विहिप के प्रांत के पदाधिकारियों के साथ आगामी बैठक को लेकर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। आगे उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति कि बैठक दिनांक 1,2 और 3 अगस्त तक रामगढ में होना तय हुआ है जो रामगढ़ के सेवटा स्थित सिद्धि विनायक होटल व बैंक्वेट में संपन्न होगा।इस बैठक विहिप के आगामी कार्यक्रमों के लिए योजना बनाई जाएगी तथा पूर्व में किए कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।प्रांत कार्यसमिति कि बैठक में ही विहिप के द्वारा योजना बनाई जाती है और उसी योजना से विहिप के कार्यकर्ता आगे कार्य करते हैं।इस बैठक में विहिप के झारखंड प्रांत के पदाधिकारियों के अलावे झारखंड प्रांत के सभी जिलों के विहिप, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, विहिप जिला अध्यक्ष संतु भाई मानिक, विहिप जिला मंत्री छोटू वर्मा,दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका कृति गौरव,जिला उपाध्यक्षा रमा शर्मा,विनय शर्मा,बीजू गोयनका, जितेंद्र मिश्रा,गीता मेहता सहित अन्य मौजूद थे।

Read More

मंत्री योगेंद्र प्रसाद के अनुज भाई स्व भरत कपूर के दिवंगत आत्मा को हज़ारों ने श्रद्धांजलि दिया

विस अध्यक्ष मंत्री सांसद पूर्व मंत्री विधायक व जिलों के आला अधिकारी श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल रजरप्पा  झारखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो के छोटे भाई स्व भरत कपूर का 12 वीं तिथि को चितरपुर प्रखंड के पैतृक गाँव मुरुबंदा में ब्राह्मण भोज श्राद्ध कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे झारखण्ड के विभिन्न जिलों से हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए और मृतक स्व भरत कपूर के फोटो चित्र पर नम आँखों से श्रद्धांजलि दिया गया। श्राद्ध कार्यक्रम में झारखण्ड सरकार के विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो, मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री सुदीप कुमार सोनू,पूर्व मंत्री व विधायक मथुरा प्रसाद महतो,बेबी देवी,जेपी भाई पटेल, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल,गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी,राज्यसभा सांसद खिरू महतो, सांसद आदित्य साहू, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, यदुनाथ पांडेय,गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, चंदनक्यारी पूर्व विधायक उमाकांत रजक पूर्व विधायक बोकारो विरंची नारायण,हज़ारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी,मांडू विधायक निर्मल उर्फ़ तिवारी महतो सिल्ली विधायक अमित महतो, डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो, खूंटी विधायक रामसाय मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया,विधायक व राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश अध्यक्ष संजय प्रसाद यादव आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के द्वारा मुख्य रूप से दिवंगत आत्मा के फोटो चित्र पर नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न जिलों से कई अधिकारी भी हुए शामिल जिसमे आईजी क्रांति कुमार,डीआईजी हज़ारीबाग संजीव कुमार, रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज़, बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा रामगढ़ डी डीसी आशीष अग्रवाल, उत्पाद विभाग डिप्टी कमिश्नर सुधीर कुमार,कमिश्नर संजय मेहता, जेएटी प्रवीण प्रकाश, जेएसएससी अधिकारी मधुमिता कुमारी गोरांग महतो प्रभाष दत्ता, डीटीओ रामगढ़ मनीषा वत्स, डीएसपी लीलेश्वर महतो, अरविन्द कुमार सिंह,रामगढ़ जिला के कई बीडीओ सीओ विभागीय अभियंता सहित कई दर्ज़न अधिकारिओं ने भाग लिया। बीजेपी, आजसू,जेएमएम, राजद जदयू जेएलकेएम आदि राजनीतीक दल के लोग पहुँचे जिसमे जेएमएम केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो,रामगढ़ जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कू महेन्द्र मुंडा गोरंग राय,सुनील चक्रवर्ती,जगरनाथ महतो, चितनारायण करमाली, आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ज्योतिन्द्र चौधरी,हसन अंसारी,मंगल महतो, अमृत लाल मुंडा नरेश महतो,धनेश्वर महतो राजद प्रवक्ता डॉक्टर मनोज कुमार महासचिव रमेश प्र यादव अमरेश गणक,कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर बजरंग महतो,मनोज कुमार,सुधीर मंगलेश, देवकी महतो बीजेपी शिवलाल महतो राजीव जायसवाल,अर्जुन वर्मा युगेश महतो,जैननंदू प्रसाद रूपा कुमारी निशा देवी सहित हज़ारों महिला पुरुष ने ब्राह्मण भोज में शामिल हुए।

Read More

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया

व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए योग को बनाएं जीवन का आधार – कुलाधिपति बी एन साहरामगढ़: आज दिनांक 21 जून 2025 दिन शुक्रवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगणमें अंतरास्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों,शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से कई तरह के योगासन जैसे सूर्यनमस्कार, चक्रासन, धनुरासन,हलासन, सर्वागासन , नौकासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम और पवनमुक्तासन आदि का अभ्यास किया।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने सभी को अंतराष्ट्रीय योग दिवस हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्होंने कहा कि व्यक्तित्वके सर्वांगीण विकास के लिए योग को जीवन का आधार बनाने का सलाह दिए।सचिव प्रियंका कुमारी ने योग दिवस कि हार्दिक बधाई दी और अपने संबोधन में कहा कियोग से शरीर , मन ,और चित शुद्ध होता है। इस शुद्धिकरण से एकात्मकता का विकास होता है।मौके पर विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ)अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , व्याख्यातगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Read More

शैक्षणिक सहयोग को लेकर दोनों के बीच हुई वार्तालाप

रामगढ़ : दिनांक 21.06.2025 दिन शनिवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ में कुलाधिपति बी एन साह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप रशिया से आए प्रोफेसर एवगनी ग्रीवा( डिप्टी ट्रेड कमीशनर ऑफ एशिया) , प्रोफेसर विक्टोरिया ग्रीवा ( कंसल्टेंट ऑफ़ रशियन ट्रेड कमीशन) एवं प्रोफेसर संत कुमार चौधरी( चेयरमैन संकरा ग्रुप ऑफ इंस्टिच्यूशन इंडिया एंड यूरोप) के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन एवं संस्था के सचिव प्रियंका कुमारी, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक (प्रो) डॉ अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार उपस्थितिथे।बैठक में मुख्य रूप से राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ एवं एशिया के दो-तीन विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक गतिविधि को गति-शक्ति देने हेतु एक -दूसरे को घनिष्ठ सहयोग करने के लिए सकारात्मक बातचीत हुई। दोनों के बीच शैक्षणिक क्रियाकलापों के तहत उच्च शिक्षा एवं शोध को बढ़ावा देने हेतु शैक्षणिक संस्था के प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों का आदान-प्रदान करने हेतु वार्तालाप हुई। वार्तालाप के दौरान दोनों पक्षों के बीच शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर विशेष चर्चा हुईं।भविष्य में इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं सुधरता को रोजगार परख शिक्षा कौशल विकास से जुड़ी शिक्षा के माध्यम से रोजगार पर विशेष जोर दिया गया।शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर दोनों पक्षों के बीच सफल वार्ता रही।

Read More

सरस्वती विद्या मंदिर,रजरप्पा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

योग प्राचीन भारतीय परंपरा की अमूल्य धरोहर : प्राचार्य उमेश प्रसाद रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।प्राचार्य उमेश प्रसाद,प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना एवं योगाचार्य बच्चूलाल तिवारी ने संयुक्त रूप से भारत माता एवं महर्षि पतंजलि के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में आचार्या डॉ गायत्री कुमारी ने अष्टांग योग के विषय में बताते हुए योग को ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया अनमोल उपहार बताया, जिसे आज संपूर्ण विश्व अपना रहा है। विद्यालय के प्राचार्य सह क्षेत्रीय योग प्रमुख(उत्तर-पूर्व क्षेत्र) उमेश प्रसाद ने योग संदेश देते हुए कहा कि सभी अपने दैनिक जीवन में योग को उतारे जिससे वे शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश आज विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इस योग दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं, आप स्वस्थ, निरोग व दीर्घायु हो। आचार्य रोहित राज ने योग गीत से राष्ट्रीय भावना को जागृत किया।विद्यालय के योग आचार्य बच्चूलाल तिवारी ने योग स्थापना मंत्र के साथ संधि योग , भिन्न – भिन्न प्राणायाम -भस्त्रिका ,कपालभाती,अनुलोम-विलोम,उज्जायी भ्रामरी आदि का अभ्यास व विभिन्न प्रकार के आसन साथ ही वज्रासन,शशकासन,मंडूकासन,भुजंगासन,पवनमुक्तासन,सूर्य नमस्कार आदि आसनों को करवाया।अंत में सबों ने नियमित योग करने का संकल्प भी लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य दुर्गा प्रसाद,देव कुमार,अनिल कुमार त्रिपाठी ,राकेश कुमार सहाय,शम्मी राज,अमरदीप नाथ शाहदेव, ,सत्येंद्र मिश्रा,भुनेश्वर कुमार,इंद्रजीत सिंह,सेखर कुमार,लोकेश कुमार,गौतम कुमार,शशि कान्त,अमित झा,विदेश सिंह,अंजली कुमारी, श्वेता पंडा, ज्योति कुशवाहा,रानी कुमारी,ललिता गिरी,ममता कुमारी,अमृता चौधरी आदि की प्रमुख भूमिका रही।

Read More

सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर “योग संगम” का भव्य आयोजन

राजरप्पा, : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर आज सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र द्वारा भव्य “योग संगम” कार्यक्रम का आयोजन आर. के. इंटरनेशनल रिसॉर्ट परिसर में किया गया। प्रातः 6:30 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रम संगठन प्रतिनिधियों तथा उनके परिवारजनों सहित लगभग 350 प्रतिभागियों ने योगाभ्यास में भाग लिया। इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री रामाकृष्णन विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा: “योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है, जो व्यक्ति के तन, मन और आत्मा को संतुलन में रखती है। सीसीएल परिवार को इस दिशा में मिलकर काम करने की आवश्यकता है, जिससे एक स्वस्थ कार्य वातावरण का निर्माण हो।” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक, रजरप्पा क्षेत्र, कल्याणजी प्रसाद ने कहा: “रोज़मर्रा की भागदौड़ में योग मानसिक शांति और आत्मिक सुकून देने वाला साधन है। हम रजरप्पा क्षेत्र में योग को दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बनाए जाने हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे।” कार्यक्रम का संपूर्ण समन्वय व संचालन क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी आशीष झा द्वारा किया गया।तकनीकी सहयोग पतंजलि परिवार की ओर से निःशुल्क प्रदान किया गया, जिसमें योगाचार्य प्रमोद पासवान, सुनीता कुमारी तथा कई स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही। इस आयोजन में महाप्रबंधक (उत्खनन) एस. के. सिन्हा, स्टाफ अधिकारी (पी एंड पी) पी. के. रामदास, स्टाफ अधिकारी (सेफ्टी) एस. के. चौधरी, प्रबंधक (पर्यावरण) विवेक द्विवेदी, प्रबंधक (उत्खनन) अरविंद, सहायक प्रबंधक (वि/याँ) संजीव कुमार, सहायक प्रबंधक (मा. सं.) श्री उदय शेखर बुरी समेत अनेक अधिकारीगण मौजूद रहे। श्रम संगठनों से झलकु महतो, अख्तर आज़ाद, बृज किशोर पोद्दार, चरितर राम, विशाल वर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Read More
Back To Top