हजारीबाग में पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय की प्रतिमा खंडित, सांसद ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

“महामानव” की प्रतिमा को खंडित करना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मनीष जायसवाल हज़ारीबाग़ :हजारीबाग में स्वतंत्रता सेनानी और अविभाजित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया है। यह घटना संत कोलंबस कॉलेज के सामने स्थित प्रतिमा स्थल पर हुई, जिसने स्थानीय लोगों और राजनीतिक गलियारों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। इस कृत्य को न केवल एक ऐतिहासिक विरासत का अपमान माना जा रहा है, बल्कि समाज के नैतिक मूल्यों पर भी एक प्रहार बताया गया है।कृष्ण बल्लभ सहाय हजारीबाग के एक प्रमुख व्यक्तित्व थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवाएँ दीं। उनके कार्यकाल में बिहार में कई बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान, जैसे बरौनी रिफाइनरी और बोकारो स्टील प्लांट स्थापित हुए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने तिलैया में सैनिक स्कूल की स्थापना और हजारीबाग में महिला कॉलेज की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस घृणित घटना पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए कहा कि ऐसे “महामानव” की प्रतिमा को खंडित करना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद जायसवाल ने हजारीबाग जिला प्रशासन से इस घटना के पीछे के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को तत्काल पुनः स्थापित करने की भी अपील की है।यह घटना हजारीबाग में सुरक्षा व्यवस्था और ऐतिहासिक स्मारकों के प्रति सम्मान पर सवाल खड़े करती है। जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और समाज में शांति व सद्भाव बना रहे।

Read More

हज़ारीबाग: पूर्व विधायक अंबा प्रसाद मामले में ईडी की जांच तेज, डीएमओ से लिए अहम दस्तावेज

बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मामले में ईडी ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। गुरुवार को ईडी की टीम ने हजारीबाग के खनन पदाधिकारी (डीएमओ) अजीत कुमार से कुछ अहम दस्तावेज लिए। ईडी अब इन दस्तावेजों के आधार पर पूरे मामले का विश्लेषण कर रही है। कुछ दिन पहले ईडी ने डीएमओ कार्यालय में सर्वे किया था और वहां से कुछ दस्तावेज जब्त किए थे। हालांकि, कुछ कागज बाकी रह गए थे, जिन्हें अब टीम ने अपने कब्जे में लिया है। बता दें कि ईडी ने 4 जुलाई को अंबा प्रसाद और उनके परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी अंबा प्रसाद के कार्यालय, भाई अंकित राज के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के ठिकाने और बालू कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर की गई थी। इस दौरान ईडी को अवैध बालू खनन से जुड़े दस्तावेज मिले थे। साथ ही, अंकित राज के सीए के यहां से लगभग 15 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए। खनन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी यह पता लगा रही है कि बालू की लीज किसे दी गई थी, और खनन के अधिकार किनके नाम पर थे। ईडी अब यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि किन लोगों की मिलीभगत से अवैध कारोबार चला।

Read More

NTPC द्वारा वन शर्तों के उल्लंघन मामले में NGT में हुई सुनवाई

 हजारीबाग जिले में एनटीपीसी द्वारा कथित तौर पर वन शर्तों का उल्लंघन कर सड़क मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्टेशन किए जाने के मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) की कोलकाता बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ऐश्वर्या राजश्री ने यह जानकारी दी कि पीसीसीएफ झारखंड द्वारा जवाब दाखिल कर दिया गया है। हालांकि पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ, हजारीबाग उपायुक्त और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जवाब दाखिल नहीं किया है। जिसके बाद ट्रिब्यूनल ने पीसीसीएफ द्वारा दायर जवाब की एक प्रति इस केस के सूचक को उपलब्ध कराने का आदेश दिया। वहीं सूचक ने कोर्ट को बताया कि जवाब की प्रति मिलने पर इसका प्रतिउत्तर दिया जाएगा। दरअसल सोशल एक्टिविस्ट शनिकांत उर्फ मंटू सोनी ने वन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एनजीटी के नई दिल्ली स्थित प्रिंसिपल बेंच में याचिका दाखिल की थी। 8 मई 2025 को सुनवाई के बाद यह मामला कोलकाता बेंच को स्थानांतरित कर दिया गया है। एक्टिविस्ट ने याचिका में बताया है कि एनटीपीसी पर्यावरणीय शर्तों में संशोधन करवाकर सड़क मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्टेशन करवा रहा था। सड़क मार्ग से भारी वाहन आवाजाही के चलते वन्य जीवों का संतुलन बिगड़ गया था। वहीं अब तक दर्जनों लोगों की सड़क हादसे में मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद वन विभाग और अन्य जिम्मेदार एजेंसियों ने चुप्पी साधे रखा।

Read More

पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने विष्णुगढ़ में किया ट्रांसफॉर्मर का उद्धघाटन

हज़ारीबाग सांसद मनीष जयसवाल की पहल से ट्रांसफार्मर उपलब्ध हुई, ग्रामीणों ने बधाई दी विष्णुगढ़ :विष्णुगढ़ प्रखण्ड के विष्णुगढ़ पंचायत बाहुल्य क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर,कसेरा मुहल्ला,बड़ही टोला,ठाकुर मुहल्ला, बोलियागंज में पिछले कई दिनों अंधेरे में लोग रहा करते थे। लोग परेशान होकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुधुसूदन वर्मा, डोमन गुप्ता, केदार कसेरा, कुंदन ठाकुर,गौतम भारती, राजेश सोनी, अनूप कसेरा ने हज़ारीबाग़ लोक सभा सांसद मनीष जयसवाल को जानकारी दिए की हम लोगों के क्षेत्र का ट्रांसफार्मर जल गया है और लोग अंधेरे में जीना मुहाल हो गया है बच्चे भी इस बारिश के मौसम में नहीं पढ़ पा रहे हैं और लोगों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हज़ारीबाग सांसद ने ग्रामीणों और पूर्व सांसद प्रतिनिधि की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर तुरंत ट्रांसफार्मर व्यवस्था करने को कहा जहां अधिकारियों ने तत्काल व्यवस्था भी किया जिसके बाद सांसद मनीष जयसवाल के पहल को लोगों ने सराहना किया वहीं पूर्व सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन वर्मा,केदार कसेरा,डोमन गुप्ता राजेश सोनी व ग्रामीणो के मौजूदगी में शुक्रवार को विधिवत फीता काट कर ट्रांसफॉर्मर का उद्धघाटन किया।लोगों में हर्ष का माहौल है.बालगोबिन्द वर्णवाल,राजेंदर वर्णवाल,संतोष ठाकुर,कुंदन ठाकुर,अंगद राणा, किशोर सोनी, सरयू ठाकुर समेत दर्जनों पुरुष उपस्थित रहे.

Read More

उपायुक्त की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना एवं कोल कंपनियों से संबंधित भू-अर्जन की समीक्षा बैठक आयोजित

हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में आधारभूत संरचना एवं कोल कंपनियों से संबंधित भू-अर्जन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित कोल कंपनियों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि की उपलब्धता, म्यूटेशन, स्टेटमेंट-6, एनओसी एवं अन्य लंबित मामलों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि भू-अर्जन से जुड़े मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें तथा म्यूटेशन और अन्य औपचारिकताएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कंपनियों को संबंधित अंचल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाना होगा। बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता, बरही अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, कोल कंपनियों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More

हजारीबाग रेलवे स्टेशन परिसर में दर्दनाक हादसा निर्माणाधीन वॉशिंग पिट में डूबने से मुकेश राम की मृत्यु

विधायक प्रदीप प्रसाद ने जताई गहरी संवेदना और लापरवाही पर कड़ा रुख  हजारीबाग।रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया,जिसमें कूद निवासी मुकेश राम की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, स्टेशन क्षेत्र में निर्माणाधीन वॉशिंग पिट के गहरे गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिसमें गिरने से मुकेश राम की मृत्यु हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौर गई।मुकेश राम अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए निर्माण कार्य में लगी कंपनी और रेलवे प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रदीप प्रसाद ने गंभीरता दिखाई और तत्काल अपनी टीम को घटनास्थल पर भेजा। टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और रेलवे प्रबंधक एवं निर्माण कार्य में लगी कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क साधा। विधायक श्री प्रसाद के निर्देश पर मृतक के परिजनों को त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। विधायक प्रदीप प्रसाद ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की यह एक अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो कंस्ट्रक्शन कंपनी और रेलवे प्रबंधन की घोर लापरवाही का परिणाम है। मैंने साफ निर्देश दिया है की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी सुरक्षा मानकों और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैंने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कॉन्ट्रैक्टर को कड़ी फटकार लगाई है और रेलवे प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। विधायक ने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा की इस कठिन समय में परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें।इस दुख के घडी मे पंकज ठाकुर, मसरातु मुखिया धीरज कुमार,उमेश साव प्रल्हाद ठाकुर, राजेश साव, राजेश ठाकुर, चंदन सिहं, मोनू प्रसाद, राहूल मंडल, बादल कुमार, प्रेम राम, सतीश राम, सुभाष राम,सूरज , मनीष राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। गैर-ऋणी कृषकों हेतु आवश्यक दस्तावेज नवीनतम आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि एवं फसल बुवाई संबंधित दस्तावेज।

Read More

दिन के व्यस्तम समय में ऑफलाइन पर्ची बंद होने पर सुप्रिटेंडेंट से मिले सांसद मीडिया प्रतिनिधि

हजारीबाग।आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) का क्रियान्वयन जहां एक सराहनीय पहल है, वहीं हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को ऑनलाइन पर्ची बनवाने में आ रही समस्याओं को अनदेखा नहीं  किया जा सकता। इन दिनों यहां कई जरूरतमंद मरीजों को इस नई व्यवस्था के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। फिलहाल रात 10:00 बजे से अहले सुबह 8:00 बजे तक के अवधि के लिए ही ऑफलाइन पर्ची काटा जाता है और दिन के पिक आवर में सिर्फ़ ऑनलाइन पर्ची ही दिया जाता है। जिसके कारण बिना मोबाइल के यहां इलाज़ कराने आने वाले जरूरतमंद मरीजों या तो रात का इंतजार करना पड़ता है या बिना इलाज के ही लौटना पड़ता है।इस गंभीर समस्या को पिछले कई दिनों से करीब से महसूस करने के उपरांत बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉ.अनुकरण पूर्ति से मुलाक़ात की और उनसे आग्रह किया कि ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पर्ची की सुविधा भी यथावत रखी जाए,ताकि जिनके पास मोबाइल नहीं है या जीवन-रक्षा की स्थिति में अविलंब ऑफलाइन पर्ची देकर इलाज शुरू किया जा सके। सुदूरवर्ती क्षेत्र से कई ऐसे मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं जिनके पास मोबाइल नहीं होता है उनके लिए ऑनलाइन पर्ची बनवाना संभव नहीं हो सकता है।जरूरतमंद मरीजों का ऑफलाइन पर्ची से चिकित्सक भी इलाज इसे भी सुनिश्चित करवाने की कृपया करें। साथ ही पूर्णतः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लागू करने से पहले लोगों में विशेष जागरुकता अभियान चलाकर इसके प्रति जागृति लाई जाय, यहां रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए। मरीजों और उनके परिजनों को ऑनलाइन पर्ची बनवाने में मदद करने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी रजिस्ट्रेशन काउंटर के समीप उपलब्ध हों और उन्हें हरसंभव सहयोग करें । सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी की मांग पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ति ने उन्हें आश्वस्त किया कि ऐसे जरूरतमंद मरीजों के लिए जल्द ही ट्रामा सेंटर में एक ऑफलाइन पर्ची काउंटर की सुविधा शुरू की जाएगी और इसका निर्देश भी मैंने वहां के इंचार्ज स्टॉफ को दे दिया है।सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने जरूरतमंद मरीजों की सुविधा और त्वरित इलाज हमसभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इस दिशा में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देशानुसार हमारा प्रयास जारी सदैव जारी रहेगा। रंजन चौधरी ने यह भी कहा कि सुपरिटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ति के आश्वस्त से आशा है कि ऐसे जरूरतमंद मरीज जिनके पास एंड्रॉइड मोबाइल नहीं है या आपातकाल की स्थिति में जिन्हें तुरंत इलाज की जरूरत हो उनके लिए ऑफलाइन पर्ची काउंटर भी पूर्व की भांति दिन के पिक आवर में संचालित होना संभव हो सकेगा और इससे निश्चित रूप से एक बड़े तबके को इलाज कराने में सहूलियत होगी । ज्ञात हो कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस गंभीर विषय की जानकारी  सांसद मनीष जायसवाल तक पहुंचाई थी। सांसद मनीष जायसवाल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इस संबंध में सुधारात्मक कार्रवाई के लिए जिले के उपायुक्त से भी सकारात्मक वार्ता की थी। सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इसे इसे लेकर उपायुक्त, हजारीबाग को बीते 15 जुलाई 2025 को ही ट्वीट भी किया था।

Read More

हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन के कोचिंग कॉम्प्लेक्स में गड्ढे में डूबने से युवक की मौत, निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप

हजारीबाग: हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन परिसर में एक दर्दनाक हादसे में वार्ड नंबर 24 निवासी मुकेश राम की जान चली गई। बताया जा रहा है कि वह निर्माणाधीन रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स के गहरे गड्ढे में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुकेश राम के तीन छोटे बच्चे है, दो बेटियां और एक बेटा। यह हादसा देर रात हुआ, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुकेश राम किस परिस्थिति में गड्ढे में गिरे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर रही कृष्ण कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बरसात के समय में 10 से 12 फीट गहरे गड्ढे को बिना किसी सुरक्षा उपायों के यूं ही खुला छोड़ देना, इस हादसे की बड़ी वजह है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गड्ढा तालाब जैसा बन चुका है और इससे पहले भी एक जानवर इसमें डूब कर मर चुका है। सिर्फ दो दिन पहले, दो बच्चे भी इसी गड्ढे में गिरते-गिरते बचे थे, जिन्हें समय रहते लोगों ने बाहर निकाल लिया था। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने और मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग भी उठाई है। स्थिति को संभालने के लिए कटकमदाग थाना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर मौजूद है, लेकिन घटना के घंटों बाद भी कृष्ण कंस्ट्रक्शन का कोई भी अधिकारी या प्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचा है। इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी सुरक्षा से जुड़ी शिकायतें कंस्ट्रक्शन कंपनी और संवेदक को की गई थीं, लेकिन हर बार यही जवाब मिला कि “ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।” अब लोग संवेदक के खिलाफ कठोर कार्रवाई और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।

Read More

पथरा गई आंखें, एक महीने बाद भी नहीं आया दुबई से शव

हजारीबाग: आंखें पथरा गई, आंखों के आंसू भी सूख गए, लेकिन दुबई से रामेश्वर महतो का शव नहीं आया। परिजन प्रतिनिधि से लेकर अफसरों से गुहार कर चुके। इसके बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला। हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की जोबर पंचायत के बंदखारों निवासी मदन महतो के 38 वर्षीया पुत्र रामेश्वर महतो कुवैत में कमाने गया था। पिछले 15 जून को वहां उसकी मौत हो गई। घटना को एक महीने से बीत गए, लेकिन अब तक उसका शव नहीं लाया जा सका। परिजन पथराई आंखों से शव के आने का इंतजार कर रहे हैं। रामेश्वर महतो का शव आज भी कुवैत के अस्पताल की मोर्चरी में बर्फ पर सुरक्षित रखा गया है। उनकी ओर से शव लाने को लेकर संबधित शपथ-पत्र सहित जरूरी दस्तावेज भिजवा दिए हैं। इसके बावजूद अब तक शव नहीं आ पाया है। ना ही मुआवजे की राशि मिल पायी हैं। मृतक रामेश्वर की पत्नी प्रमिला देवी अपने पति का शव नहीं आने से काफी परेशान हैं। वह रो-रोकर बार-बार बेहोश हो जाती हैं। परिवार के पालन-पोषण का भी संकट खड़ा हो गया हैं। रामेश्वर अपने परिवार में एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था। बता दें कि वह आईएमसीओ नामक ट्रांसमिशन कंपनी में फीटर के रूप में बीते 10 वर्षों से कार्यरत थे। कुवैत में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे अपने पीछे पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र किशोर कुमार, कुलदीप कुमार समेत मां डलवा देवी को छोड़ गए हैं। प्रवासी मजदूरों के हित में कार्यरत समाजसेवी सिकन्दर अली लगातार इस मामले में संबंधित अधिकारियों और संस्थानों से संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जैसे जिलों से बड़ी संख्या में लोग देश-विदेश में मजदूरी के लिए जाते हैं, लेकिन घटना होने पर मुआवजे और शव वापसी की प्रक्रिया बेहद जटिल हो जाती है। अली ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को ठोस और त्वरित कदम उठाने चाहिए ताकि मृतक के परिजनों को समय पर न्याय, सम्मानजनक विदाई और आर्थिक सहायता मिल सके।

Read More

मानवाधिकार व सामाजिक न्याय शिष्टमंडल के राज्य अंबेसेडर बने राजीव आनंद

हजारीबाग:समाज के प्रति निरंतर चिंतन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राजीव आनंद को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय शिष्टमंडल ने 5 वर्षो के लिये झारखंड राज्य का अंबेसेडर नियुक्त किया है.प्रधान कार्यालय मुंबई से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र जारी कर राजीव को 30 जून 2030 तक के लिये यह दायित्व प्रदान किया है। वर्तमान में राजीव लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन,आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के सदस्य,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सदस्य समेत अन्य संस्थाओ में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे है। चयन होने पर राजीव आनंद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित संस्था के सभी पदाधिकारियों का अंतरंग आभार प्रगट किया है। आशा के अनुरुप कार्य करने हेतु प्रतिबद्धता प्रकट किया। कहा कि संस्था ने मेरे उपर जो विश्वास जताया है उसपर पूरी तरह से खड़ा उतरने का प्रयास करुंगा

Read More
Back To Top