कोडरमा की कबड्डी खिलाड़ी मनीषा का चयन इंडिया कैंप में |

आगामी 22 से 31 अक्टूबर 2025 तक बहरीन में आयोजित होने वाली तीसरी एशियन यूथ गेम्स 2025 के लिए भारतीय कबड्डी बालक एवं बालिका टीम के चयन को अंतिम रूप दिया जाना है l इसके लिए इंडिया कैंप लगाया जा रहा है l इस कैंप में झारखण्ड राज्य अंतर्गत कोडरमा जिले की होनहार बालिका खिलाड़ी मनीषा कुमारी का चयन हुआ है l उक्त की जानकारी कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने AKFI  द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में दी । विदित हो कि AKFI के महासचिव ने पत्र में विगत दिनों हरिद्वार में सम्पन्न प्रथम राष्ट्रीय अंडर 18 बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में मनीषा ने जर्सी नंबर 5 पर लेफ्ट कवर खेलते हुए अपना उल्लेखनीय प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं के नजर में अपना स्थान बनाने में सफलता प्राप्त करने का जिक्र करते हुए शुभकामना प्रेषित किया हैl मनीषा के चयन पर बधाई देते हुए एसोसिएशन के चेयरमेन बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि विंध्यवासिनी के बाद झारखण्ड की एक और महिला खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय बनने की ओर अग्रसर है, इससे पूरे कबड्डी परिवार में उत्साह एवं हर्ष का माहौल है । कोडरमा की रहने वाली मनीषा के इस चयन पर बधाई देने वालों में पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव मुकेश कुमार सिंह, अंतर्राष्ट्रीय कोच तेज नारायण प्रसाद माधव, जगदीश कुमार, आलोक कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अनीता कुमारी, जवाहर कुमार सिंह, नवनीत कुमार सोनू, सीताराम रजक, राखी कुमारी, राजीव कुमार, प्रवीण, परमेश्वर महतो, रेशम तारा, प्रकाशित मिंज, राहुल कुमार, रितेश सिंह, अजय कुमार, मुकेश कुमार, हैदर हुसैन सहित कबड्डी से जुड़े सभी जिला संघ के पदाधिकारी एवं खेलप्रेमी शामिल हैं ।

Read More

रामनवमी के अवसर पर रामभक्तों का उमड़ा जन सैलाब, प्रशासन पूरी अलर्ट

कोडरमा जिले में आस्था के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया गया। इस पर्व को लेकर विभिन्न हनुमान मंदिर इत्यादि जगहों पर भगवा ध्वजा लहरता हुआ अद्भुत नजारा देखा गया, तो कई जगहों पर शोभायात्रा भी निकाली गई. वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. जहां सुबह से शाम एक ही नाम, जय श्री राम ,जय श्री राम आवाज के साथ भगवा झंडा लेकर जुलूस निकाला गया। मान्यताओं के अनुसार, असुरों के राजा रावण का संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सांतवा अवतार लिया था. चैत्र मास की नवमीं को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्‍‌नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था. इसी अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है. इस दौरान डोमचांच प्रखंड के नवलशाही, ताराटांड़, बच्छेडीह, भीमेडीह अखाड़ा कमेटी के द्वारा रामनवमी के अवसर पर  संबंधित गांवों के विभिन्न गली-मोहल्ले आदि स्थानों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जुलूस में ढोल बजा, भगवा झंडा, लाठी, भाला, फरसा तलवार इत्यादि लहराते हुए जय श्री राम, जय श्री राम के साथ भाग्य तरीके से झांकियां आकर्षक का केन्द्र बना रहा. कहीं कहीं जय श्रीराम के जयघोष के साथ जुलूस में शामिल लोग बैंडबाजे के धुनों पर थिरकते रहे. वहीं पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन रहा. भीमेडीह स्थित अखाड़ा परिसर में विभिन्न अखाङा कमिटी सदस्यों   की ओर एक से बढ कर एक हैरत अंगेज करतब दिखाये गये। जिसकी अध्यक्षता संतोष सिंह एवं मंटू साव जबकि संचालक महावीर राणा, एवं रविंद्र कुमार यादव के द्वारा संयुक्त रूप से  किया मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया बीना देवी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबुन मोदी पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमलेश शर्मा, समाजसेवी सह जाने-माने व्यास  वासुदेव राणा, बनवारी राणा, रामस्वरूप सिंह नकुल यादव,  दशरथ यादव, पुनीत यादव, मनोज यादव, राजू सिंह, मुकेश राणा, शंभू यादव चरखु यादव, रामू साव, सुनील साव, दिलीप यादव, जमुना दास, मनोज ठाकुर, अर्जुन मोदी, जगु दास, नरेश ठाकुर, विजय यादव बालेश्वर दास, नारायण दास,खगेंद्र दास,राजू शर्मा, रामदेव सिंह, लक्ष्मण विश्वकर्मा आदि सैकड़ो महिलाएं पुरुष व बच्चे अखाड़ा मेला एवं कार्यक्रम में शामिल हुए। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय नवलशाही थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार नेतृत्व में पुलिस बल कायम भूमिका रहा।

Read More
Back To Top