ई-केवाईसी के कार्य में लाएं तेजी, खाद्यान्न नहीं उठाने वाले लाभुकों को चिन्हित कर करें क
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निसमाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) सह बीडीओ/सीओ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, डीएसडी ट्रांसपोर्टर, विभिन्न मिलर के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। समीक्षा बैठक क्रम में खाद्यान्न उठाव, डोर स्टेप डिलीवरी एवं जविप्र दुकानदारों के द्वारा लाभुकों के बीच वितरण की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि जविप्र दुकानदारों द्वारा लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण संतोषजनक नहीं है। इस पर सभी बीएसओ सह बीडीओ/सीओ को विपणन पदाधिकारी/एजीएम/जविप्र दुकानदारों के साथ बैठक कर आगामी 25 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन चावल दिवस घोषित करते हुए प्रतिदिन लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्धारित तिथि तक शतप्रतिशत खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बीएसओ सह बीडीओ/सीओ को खाद्यान्न डीएसडी द्वारा जविप्र को उपलब्ध कराने के साथ ही वीडियो जारी कर अपने – अपने जन वितरण प्रणाली दुकानदार से खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए लाभुकों से अपील करने, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने, ग्रास सभा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संदेश पहुंचाने की बात कहीं। समीक्षा क्रम में ग्रीन राशन कार्ड धारियों के बीच भी खाद्यान्न वितरण को कहा। वहीं, लूंगी-साड़ी-धोती योजना के तहत भी आहर्ताधारी लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण करने को कहा। साथ ही, इसकी राशि विभाग को जमा करने का निर्देश दिया। राशन कार्ड के ई-केवाईसी में जिले का प्रदर्शन बेहतर है, इसे आगे भी जारी रखना है। ई-केवाईसी को शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही,छह माह से अधिक समय से राशन का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों को चिन्हित कर ग्रामसभा के माध्यम से राशन कार्ड की सूची से नाम विलोपित करने की कार्रवाई को कहा।वहीं, धान अधिप्राप्ति की समीक्षा क्रम में 15 अप्रैल तक जो धान क्रय हुआ है, उसे मीलर को भेजने एवं मीलर द्वारा ससमय सीएमआर उपलब्ध कराने का कहा गया है। धान क्रय व मिलर को धान भेजने में कहीं कोई अंतर नहीं होना चाहिए। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आधार पंजीयन/आधार में नाम सुधार को लेकर विशेष शिविर पंचायतवार लगाने को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिया।

