पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच मुर्गी चूजा और बकरी का किया गया वितरण,

गोमिया। गोमिया प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को पशुधन योजना के तहत 12 लाभुकों के बीच अनुदान के तहत मुर्गी चूजा एवं बकरी का वितरण बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार एवं जिप सदस्य आकाशलाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया.इस दौरान 12 लाभुकों में से प्रत्येक को 500 मुर्गी का चूजा दिया गया. जिन्हें मुर्गी चूजा दिया गया है उनमें देवंती कुमारी, हीरालाल महतो, उमा देवी, चिंता देवी, भंगिया देवी, अशोक यादव, तुलसी कुमार महतो, अकबर महफूज आलम, बबिता देवी, चिंता देवी, अमर कुमार दास एवं पंकज साव शामिल हैं.इसी प्रकार 5 लाभुकों को में से प्रत्येक को एक बकरा एवं चार बकरी दिया गया है.इस अवसर पर बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है,और इस पशुधन योजना के तहत लाभुकों को मुर्गी चूजा और बकरी देकर उन्हें रोजगार से जोड़ना है, जिससे उनकी  आर्थिक स्थिति को मजबूत हो सके। कहा कि लाभुकों को जो मुर्गी चूजा एवं बकरा दिया गया है, उसका सदुपयोग होना चाहिए और उसकी देखभाल भी ठीक तरीके से होना चाहिए. कहा कि इससे लाभुकों को रोजगार मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top