पोषण के प्रति जागरूकता बढाना ही पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य है-बीडीओ महादेव महतो

गोमिया। गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में पोषण पखवाड़ा के तहत कलक्टर स्तर पर गुरुवार को भव्य व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं सीओ आफताब आलम शामिल हुए. प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न सेक्टरों की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता में सेविकाओं ने तीन श्रेणियों में व्यंजन प्रस्तुत किए—बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार जैसे चावल-दाल से बने व्यंजन, गर्भवती और धात्री महिलाओं को दिए जाने वाले रेडी टू ईट सामग्री से बने व्यंजन और एक स्थानीय पारंपरिक खाद्य सामग्री से तैयार व्यंजन.सेविकाओं ने अपने-अपने स्टॉल पर व्यंजनों की सुंदर तरीके से प्रस्तुति की और पोषण से भरपूर आहार को दर्शाया. कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लाभार्थियों को केंद्रित सेवाओं की गुणवत्ता सुधारना था.इस प्रतियोगिता में आरटीआई ग्रुप से प्रथम गोमिया हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र, द्वितीय कर्माटांड़ मांझी टोला एवं तृतीय आदिवासी तेली टोला आंगनबाड़ी केंद्र, एचसीएम ग्रुप में हजारी पटवा टोला के ऊपर टोला प्रथम, कोदवा टांड़ के तुरी टोला द्वितीय एवं बूटबरिया आंगनबाड़ी केंद्र तृतीय स्थान पर रहे.इसी प्रकार लोकल फूड ग्रुप में प्रथम बिरहोर टोला, द्वितीय धवैया मुस्लिम टोला एवं तृतीय साड़म बाजार टांड़ रहे. अव्वल आने वाले केंद्रों को बीडीओ एवं सीओ द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न कलस्टरों के आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित कराया गया है और प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले को जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा और फिर जिला में अव्वल आने को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा. कहा कि आशा करता हूं कि गोमिया प्रखंड से भी व्यंजन प्रतियोगिता में अव्वल आकर प्रखंड का नाम रौशन करें.कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर  मीनू कुमारी,कुमारी चेतना , नीतू सिंह,रीता कुमारी,कंचन कुमारी सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top