बोकारो:- आदर्श विद्या मंदिर, चास, बोकारो के छात्रों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में शानदार परिणाम दिए हैं। ऋषव रंजन ने 99.9016 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा, जय सरकार ने 97.136, अश्मित शर्मा ने 94.243 , साहिल कुमार ने 90.859 , प्रियांशु कुमार महतो ने 86.128 , नंदनी कुमारी ने 85.727 , अंश सत्यम ने 81.25 और वैष्णवी जगनानी ने 79.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति, मारवाड़ी पंचायत समिति, आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने इन सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
