धनबाद: उपायुक्त ने किया के.जी.बी.वी. सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का निरीक्षण| जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं – उपायुक्त| एक्स्ट्रा क्लासरूम का निर्माण व सोलर सिस्टम लगाने का निर्देश| उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शनिवार को निरसा के कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की छात्राओं से पढ़ाई लिखाई, छात्राओं की संख्या, भोजन, बिजली, पानी, सुरक्षा व अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्राओं की पुस्तकें देखी और उनसे वार्तालाप किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की जांच की। छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उपायुक्त ने कहा कि जीवन में कुछ बनने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अभी संघर्ष करेंगे तो आगे बेहतर परिणाम मिलेंगे। उपायुक्त ने अपने संघर्ष और उसके बाद मिली सफलता से छात्राओं को रुबरू कराया। जीवन में सफलता प्राप्त करने के उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, खुद की पहचान बनाने, मनोबल ऊंचा रखने, किसी पर निर्भर नहीं रहने, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने, समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। इसके बाद उपायुक्त ने विद्यालय के एकाउंट्स की जांच की। उन्होंने विभिन्न बिल, कैश बुक, लेजर, बैंक एकाउंट, वाउचर, पिछली बार का ऑडिट रिपोर्ट देखा। उन्होंने नियमित रूप से एकाउंट का ऑडिट कराने व कैश बुक का उचित तरह से रखरखाव करने निर्देश दिया।उपायुक्त ने विद्यालय में अतिरिक्त क्लासरूम का निर्माण कराने, सुचारू जलापूर्ति, स्टेज निर्माण, बाउंड्री वॉल ऊंचा करने, सोलर सिस्टम लगाने, मेन्यू के अनुसार भोजन देने व फायर सेफ्टी सिस्टम को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।इससे पहले जब उपायुक्त विद्यालय पहुंची तब छात्राओं ने उनका पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया। उपायुक्त ने विद्यालय में स्थापित कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री इंद्रलाल ओहदार, वार्डन श्रीमती अनिशा सिंह, प्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह के अलावा भवन प्रमंडल व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।