आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में भारतीय वायु सेवा  के एयर शो  सूर्य किरण की टीम के द्वारा पहला दिन का एयर शो काफ़ी शानदार

रांची ।आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली, नामकुम में भारतीय वायु सेवा  के एयर शो  सूर्य किरण की टीम के द्वारा पहला दिन का एयर शो काफ़ी शानदार रहा।इस एयर शो को देखने हजारों संख्या में रांचीवासी शामिल हुए। लोगों ने एयर शो को अपनी आँखो से देख कर सुखद रोमांच का का मजा लिया। रांची में पहली बार विमान द्वारा तिरंगे को आसमान लहराते देखा गया।एयर शो के दौरान सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम आसमान में मनोहर एवं हैरतअंगेज कारनामे से सब को हैरत में डाला। रांची के आसमान में विमान द्वारा तिरंगे को लहराया। भारतीय वायु सेवा के ये विमान 5 मीटर की दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ उड़ान भरते नजर आए।अलग-अलग दिशाओं से अपनी गति और अनुशासन का प्रमाण देते हुए अलग-अलग आकृतियां आसमान में बनाया इसके अलावा विमान उल्टी उड़ान भरते भी नजर आए। टीम के पायलट, भारतीय वायु सेवा के बेहतरीन फाइटर पायलट हैं। टीम ने 6 महीने कठिन परिश्रम कर अपनी तैयारी पूरी की है । सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने दिखाया बेहतरीन आसमानी करतब सूर्य किरण की टीम ने आसमान में बेहतरीन करतब दिखाए। सूर्य किरण की टीम द्वारा कुशलता और अनुशासन के जरिए बेहतरीन हवाई करतब से दर्शकों का मन मोह लिया। पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो दे कर स्वागत किया गया।भारतीय वायु सेना (IAF) एयर शो (Air Show) कार्यक्रम में माननीय रक्षा राज्य मंत्री  संजय सेठ एवं एयर चीफ मार्शल,  अमर प्रीत सिंह का जिला प्रशासन द्वारा पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो दे कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण गणमान्य अतिथि शरीक हुए। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के वरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकरियों ने हिस्सा लिया।रांची भी इस भव्य आयोजन की गवाह बनी, ये रांची जिला के लिए गर्व का क्षण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top