कतरास। मारवाड़ी महिला समिति द्वारा संचालित अपने स्थाई योग केंद्र का एक साल पूरा होने की उपलक्ष्य में 20 अप्रैल दिन रविवार को कतरास सत्संग भवन में एक दिन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य योग शिक्षक चंद्रावती दीदी , संतोष जी ओर रीतू अग्रवाल को आमंत्रित किया गया तथा उनको दुप्पटा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया । ओर योग प्रायाणाम का अभ्यास किया गया। साथ ही सभी के लिए चना ,मूंग गुड ,खीरा खिलाया गया। हम सभी का संकल्प योग से हम सभी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे।मौके पर समिति की अध्यक्ष रीतू अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष प्रियंका चौधरी,राखी रजनी,सीता खंडेलवाल,कंचन, पूनम,सुधा,मंजू,नूतन,मंजू रीना जी सुधा साव,ओर सभी महिलाओं ने भाग लिया।
			
