. बेटी को बहला-फुसलाकर 54 लाख की संपत्ति हड़पने का आरोप, पिता ने दी थाने में लिखित शिकायत

बोकारो: चिरा चास थाना क्षेत्र निवासी फैलाश कुमार मंडल ने अपनी 18 वर्षीय बेटी अनुप्रिया को झांसा देकर करीब 54 लाख रुपये की संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप एक युवक और उसके साथियों पर लगाया है। उन्होंने इस संबंध में थाना को लिखित आवेदन दिया है।फैलाश कुमार मंडल ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को उन्होंने अपने घर के लॉकर की जांच की, तो उसमें रखे कीमती गहने और नगद राशि गायब मिले। पूछताछ करने पर उनकी बेटी अनुप्रिया ने बताया कि उसकी दोस्ती दिसंबर 2024 में इंस्टाग्राम पर आईडी @yaa_jis_adil से कुमार आदित्य नामक युवक से हुई थी। युवक ने विश्वास में लेकर 12 जनवरी, फरवरी और अप्रैल 2025 में तीन बार आकर लगभग 54 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति हड़प ली।संपत्ति में करीब 330 ग्राम सोने के बिस्किट, अन्य सोने के गहने, 1700 ग्राम चांदी के बिस्किट, चांदी के लक्ष्मी-गणेश सिक्के, पायल, अंगूठियां, नकद 1.3 लाख रुपये और अन्य बहुमूल्य सामान शामिल हैं। पीड़ित ने बताया कि यह संपत्ति उनके 36 वर्षों की बीएसएल नौकरी की बचत है।बेटी के अनुसार, इस पूरे मामले में कुमार आदित्य के साथ योगेश, शिवम महतो और कृपा ज्वैलर्स के मालिक पंकज सोनार भी शामिल हैं। आरोपी द्वारा बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट, जिसमें आरोपी का नंबर “Dost” नाम से सेव है, भी सबूत के तौर पर प्रस्तुत किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top