धनबाद। कतरासगढ़़ स्टेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत योजना की रफ्तार कछुए को भी पीछे छोड़ चुकी है। योजना के तहत 25 करोड़ का फंड कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन को मिला है. यहां 2 साल से काफी कम गति की चाल से काम चल रहा है. अभी तक ना तो ओवरब्रिज बन पाया है ना ही दो नंबर प्लेटफार्म तैयार हो हो पाया है. इसके अलावे कतरासगढ़़ स्टेशन के अन्य स्थानों का कार्य भी अभी तक नहीं हो पा रहा है. कब तैयार होगा कितने दिन में तैयार होगा रेल अधिकारी बोलने से कतराते हैं. रेलवे को यात्री की सुलभ सुगम एवं सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी होती है. ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा।
			
