आतंकियों को थैंक यू कहने वाले नौशाद के परिवार का बहिष्कार, मुस्लिम समाज ने तोड़ा नाता

बोकारो: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जश्न मनाने वाले, पाकिस्तान और आतंकवादियों को थैंक यू कहने वाले नौशाद के परिवार को सामाजिक बहिष्कार किया गया है। मुस्लिम समाज के लोगों ने नौशान के परिवार से नाता तोड़ लिया है और उसके लिए कठोर दंड की मांग की है।मखदुमपुर हैसाबातु पूर्वी के मुस्लिम समाज ने मुखिया कार्यालय में बैठक की और उसके बाद नौशाद के परिवार की समाजिक बहिष्कार का एलान किया। समाजसेवी मशकूर आलम सिद्धिकी ने कहा कि अब समाज के लोग नौशाद के परिवार से दूर रहेंगे और उसके सुख और दुख दोनों में शामिल नहीं होंगे। मुस्लिम समाज के लोगों कहा है कि सोशल मीडिया पर नौशाद ने देश विरोधी काम किया है। लोगों ने मांग की कि ऐसी मानसिकता रखने वाले नौशाद के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। मशकूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि देश में रहने वाले सभी मुसलमान देशभक्त हैं। किसी कीमत पर पाकिस्तान के इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।बुधवार को बालीडीह से मो. नौशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। गुरुवार को बालीडीह पुलिस और एटीएस की टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों की टीम सिवनडीह मखदुमपुर स्थित मिल्लत नगर नौशाद के आवास पहुंची। घर में रखे सभी डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की पड़ताल की। नौशाद के कमरे के अलावा सभी कमरों में रखी किताबों व अन्य कागजात की जांच की गयी। पुलिस कई किताबें और डिवाइस अपने साथ थाना लेकर भी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top