कसमार में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बोकारो : कसमार थाना क्षेत्र के मुरहुलसूदी पंचायत अंतर्गत चौड़ा गांव के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना कसमार-बरलांगा मुख्य पथ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर से हुई। मृतक की पहचान चौड़ा गांव के मांझडीह निवासी 32 वर्षीय अमरेश करमाली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अमरेश अपनी बाइक से पिरगुल की ओर जा रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार चौड़ा बस्ती निवासी 22 वर्षीय जीतेंद्र मुर्मू और 19 वर्षीय बाबूलाल किस्कू पिरगुल से अपने गांव लौट रहे थे। चौड़ा गांव के पास नवनिर्मित सड़क पर तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को कसमार सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अमरेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं जीतेंद्र और बाबूलाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही कसमार थाना के एएसआई सत्येंद्र कुमार व पुलिस दल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। समाचार लिखे जाने तक मृतक अमरेश करमाली का शव कसमार सीएचसी में रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top