धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने शनिवार को धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की।वार्ता के दौरान धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने एडीएम को विगत 16 अप्रैल 2025 को रणधीर वर्मा चौक पर पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की पूरी घटना से अवगत कराया। साथ ही बताया कि 17 अप्रैल 2025 को घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध धनबाद थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।वहीं एडीएम ने इस संबंध में धनबाद थाना के इंस्पेक्टर श्री राम नारायण ठाकुर से फोन पर बात की और मामले में की जा रही कार्रवाई की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। एडीएम ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों के साथ हुई घटना में जिला प्रशासन अपने स्तर से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा।बैठक में धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री संजीव

