धनबाद। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉइज फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह के आह्वान पर पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जो मानवता और भारत की अस्मिता पर सीधा प्रहार है।आक्रोश मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजनजिलाध्यक्ष जय होरो ने बताया कि इस हृदयविदारक घटना के विरोध में और आतंकवाद के प्रति जन आक्रोश प्रकट करने के लिए कंबाइंड बिल्डिंग से सिटी सेंटर तक आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान मौन रखकर शहीदों की श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला कोषाध्यक्ष संजय गिरी और प्रमोद सिंह चौधरी के नेतृत्व में जुलूस कैंडल के साथ मार्च करते हुए सिटी सेंटर चौक पहुंचा, जहां कैंडल जलाकर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
