कतरास।राज्य सभा के पूर्व सदस्य रहे संजीव कुमार कांको स्थित प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित विरेन्द्र मोहन झा के आवास में शुक्रवार को मां शीतला का अशीर्वाद लेने पहुंचे।यहां लगभग एक घंटे तक पूजा अर्चना के बाद वापस अपने घर दिल्ली चले गए।उनके साथ धनबाद बार कांसिल के अध्यक्ष रहे विदेश कुमार दा मौजूद थे।पंडित श्री झा ने बताया कि उनके दादा स्व. फेंकन झा के समय भी संजीव कुमार आ चुके हैं।बताया कि माता शीतला के बन रहे नवनिर्मित मंदिर में हर संभव सहयोग करने की बात संजीव कुमार ने कही है।

