कतरास।दिनांक 26/04/2025 भाकपाहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि इस हमले से यह सिद्ध होती है कि नरेंद्र मोदी द्वारा कहा गया झूठ जुमला देश की सुरक्षा हमारी हाथ में है, मोदी है तो मुमकिन है सब झूठा सिद्ध हुआ है। आज देश में आतंकवादियों का बोलबाला है आए दिन देश में आतंकवादी हमले हो रहे हैं पूरे देश में अशांति फैली हुई है और नरेंद्र मोदी हिंदू मुस्लिम राजनीति में लगा हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दे क्योंकि इन्होंने अभी तक अपनी कोई जिम्मेवारी नहीं ली है। सरकार, राष्ट्रपति एवं सुप्रीम कोर्ट से भी निवेदन है मामले की उचित जांच किया जाए। और आतंकवादियों को जल्दी से जल्दी हिरासत में लिया जाए।कैंडल मार्च में कपूर पंडित, शंकर पंडित, बजरंगी प्रजापति, लकी बेसरा आदि उपस्थित थे।

