बोकारो : चास में आज ओकाया कंपनी की ओर से एक भव्य डीलर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 50 डीलरों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन बोकारो के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर विजय एंटरप्राइजेज के सहयोग से किया गया। मीटिंग में कंपनी की ओर से सेल्स विभाग से हिमांशु जी, सर्विस विभाग से शिव जी और मार्केटिंग विभाग से रवि कुमार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य डीलरों के साथ संवाद स्थापित कर बिक्री, सेवा तथा बाजार रणनीतियों को लेकर चर्चा करना था। ओकाया के रीजनल सेल्स मैनेजर (ईस्ट) सुजीत श्रीवास्तव ने डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि ओकाया न केवल अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जानी जाती है, बल्कि आफ्टर सेल्स सर्विस के मामले में भी भारत की नंबर वन ब्रांड बन चुकी है। उन्होंने कहा कि ग्राहक संतुष्टि कंपनी की प्राथमिकता है और इसके लिए सर्विस नेटवर्क को लगातार मजबूत किया जा रहा है। बैठक में डीलरों ने भी अपने अनुभव साझा किए और भविष्य में ब्रांड को और सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी उपस्थित डीलरों ने कंपनी द्वारा उठाए गए पहल और नवाचारों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी डीलरों को सम्मानित किया गया और उन्हें ओकाया के नए प्रोडक्ट्स की जानकारी भी दी गई।

