बोकारो| कब्बड्डी डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन , बोकारो के 24 खिलाड़ियों को समाज सेवी चंद्र शेखर सिंह, अनुराधा देवी, गौरांग पातर, बेहतर झारखंड के अजीत मौर्य ने किट प्रदान की। सेक्टर नाइन सी क्लब मैदान में आयोजित समारोह में चंद्र शेखर ने 12 लड़के और 12 लड़कियों को लोअर और अपर जर्सी प्रदान की। इस अवसर पर अजीत मौर्य ने कहा कि झारखंड सहित बोकारो में कब्बड्डी खेल को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। इसी के निमित वो बोकारो जिला कबड्डी एसोसिएशन के मनोज कुमार शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को आए हुए अतिथियों ने सभी को शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो सभी खिलाड़ी खूंटी के बिरसा मैदान में 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित राज्यस्तरीय 10 वी जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने को जायेंगे। कार्यक्रम में समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह, अनुराधा देवी, अजीत मौर्य,गौरांग पातर, विक्की कुमार, अनिल कुमार, विकाश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

