बाघमारा अंचल कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकार्यों ने सीओ का पुतला दहन किया

धनबाद।बाघमारा अंचल कार्यालय में कार्यरत अंचल अधिकारी (सीओ) अपने कक्ष में मौजूद रहे, वहीं कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शनकारियों ने उनका प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन ग्राम स्वराज अभियान के संस्थापक जगत महतो के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सीओ जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं और प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई।

जगत महतो ने कहा कि यदि शीघ्र ही जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।बाघमारा  अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो ने बताया कि बेवजह परेशान किया जा रहा है कार्रवाई के लिए आगे पत्र प्रेषित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top