. कतरास माल गोदाम के पास  दुग्ध विक्रेता संध ने बैठक कर दूध खोवा, पनीर का मूल्य बढ़ाने का लिया निर्णय।

कतरास। दुध विक्रेता संघ की एक बैठक मालगोदाम दुर्गा मंडप के पास  भगवान यादव जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बढ़ते मंहगाई और पशु आहार के बढ़ते दामों पर चिंता जताते हुवे दुग्ध विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि वे लोग भी गाय के दूध का मूल्य ₹70 रुपये भैस का 80 आसी रुपये लीटर करेंगे तथा खोवा 260 रुपये और पनीर 340 रुपये के मूल्य से बेचेंगे। वक्ताओं ने कहा कि बिना इस रेट से बेचे गौ पालकों को परिवार का भरण-पोषण भी मुश्किल हो जा रहा है। साथ ही वक्ताओं ने गौ पालकों के द्वारा दुधारू पशु लाने पर पुलिस प्रशासन और भिन्न-भिन्न संगठनों के द्वारा अलग ही परेशान किया जाता है। इस समस्या को लेकर धनबाद उपायुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर उनको गौ पालकों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया जाएगा और मदद की गुहार लगाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला यादव महासके संगठन मंत्री सह मजदूर नेता रामाशीष यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे, मौके पर भगवान यादव, विजय यादव, चंदन यादव, दशरथ यादव, राजेंद्र यादव, ललन यादव,हरी यादव,बिनोद यादव,मोती यादव,अवधेश यादव, हरेराम यादव सहित सैकड़ों पशुपालक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top