कतरास। बाघमारा के ब्लॉक-II क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में अप्रैल माह में सेवानिवृत्त होने वाले पांच कर्मियों के सम्मान में एक गरिमामय सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक-II क्षेत्र के महाप्रबंधक ने की। समारोह में अवर महाप्रबंधक कुमार रंजीव, क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) अनिल कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. (श्रीमती) अनामिका, उप प्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह यादव, लिपिक बीपीन कुमार झा, सामान्य सहायक श्री किशोर, श्री अमन सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।समारोह के दौरान सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, ट्रॉली बैग, घड़ी, सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र तथा पीएफ सेटलमेंट प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सेवानिवृत्त कर्मियों के समर्पण, सेवा भाव और कार्य के प्रति निष्ठा की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने सेवानिवृत्त साथियों को शुभकामनाएं दीं और उनके साथ बिताए पलों को साझा किया।
