चंद्रपुरा 1 मई 2025 दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र में 2 डीवीसी कर्मी वकील अहमद खान और बबलू प्रमाणिक सेवानिवृत्ति हो गये ।
इस अवसर पर बीते कल शाम यहां के तेजस भवन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित समारोह मे सेवानिवृत कर्मियों को उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया । आयोजित समारोह के संबोधन में वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान श्री विजया नन्द शर्मा ने कहा कि लोगों के साकारात्मक सहयोग से ही डीवीसी आज विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति सेवा का एक अंग है। डी वी सी कर्मियों के सहयोग से ही हम आज विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद लोगों को अपना दिनचर्या को और अधिक मजबूत रखना जरूरी है। ताकि स्वस्थ जीवन जी सकें । वरिष्ठ महाप्रबंधक अविजीत घोष ने कहा कि डीवीसी 7 दशक से अधिक का सफर कर चुका है। यह संस्थान एक अनोखा संस्थान है । इसकी लंबी आयु तक सफर करने में डीवीसी कर्मी एवं अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएं ) डॉक्टर पीके घोष ने सेवानिवृत्ति कर्मियों के कर्तव्य निष्ठा का व्याख्यान करते हुए कहा कि हम सब लोगों को खुशहाल जीवन जीने के लिए हमेशा प्रयत्नशील होना जरूरी है। प्रबंधक राजकुमार चौधरी ने सेवानिवृत कर्मचारी को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर जोर दया और कहा कि वे सेवानिवृत्ति की राशि का सही उपयोग करें और अपने अनुभव का संचार आने वाले पीढ़ियों के साथ करें। सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दें। अगर संभव हो तो वह वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने में अपना योगदान दें । समारोह को राकेश कुमार, पी सी मंडल, आदि ने संबोधित किया। संचालन रामजी रजक ने किया किया। समारोह में अक्षय कुमार, नंदलाल साहू आदि उपस्थित थे।

