बोकारो:- चन्दनकियारी प्रखंड के,,महाल,,ग्राम पंचायत अंतर्गत महाल निचे बाउरी टोला बजरंगबली मंदिर से भब्य शोभा यात्रा निकाला गया उक्त शोभा यात्रा महाल,दलवीरा, मानपुर, बनसाड़ा,सितानाला होते हुऐ बिरसापुल दामोदर नदी पहुंची जहा पर 201 कन्याओ एवं महिलाओ ने जल उठाया पंडित नबो बन्दोंपाध्याय द्वारा पूजान बिधि के साथ सभी लगभग 06 की:मी:पैदल यात्रा करते हुऐ गाजेबाजे के साथ,, जय श्री राम, जय हनुमान, जय सनातन के नारों के साथ भक्ति मय माहौल में नाचते गाते पुरे ग्रामपंचायत का भर्मण करते कार्यक्रम स्थल महाल निचे टोला बजरंगबली मंदिर प्रांगण पहुंचे। गुरुवार को भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाल के युवाओ का काफी सराहनीय योगदान रहा,,महाल नव युवक कला मंच के अध्यक्ष मानिक सिंह ने कहा की यह कार्यक्रम 2024 से ही होते हुऐ चला आ रहा है कार्यक्रम का यह द्वितीय वर्ष है कार्यक्रम को पुरे हर्षिउल्लास के साथ किया गया जिसमें युवाओ ने काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वर्तमान समय में इस तरह का कार्यक्रम की अति आवश्यकता है ताकि सनातन को बल मिल सकें ओर हिंदुत्व में जाग्रति आ सकें महाल नव युवक कला मंच सामाजिक कार्यक्रम में हमेशा ग्रामवासियो के साथ खड़ा है उन्होंने महाल के युवा मुखिया शीतल कुमार सिंह को भी धन्यवाद दिया की आप ने स्वयं उपस्थित होकर अपनी देखरेख में पैदल यात्रा कर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया शीतल कुमार सिंह, नव युवक कला मंच के अध्यक्ष मानिक सिंह,समाज सेवी

