रिहायशी इलाके में विवाह भवन बनने से निवासियों ने की विभिन्न परेशानियों से जुझने की शिकायत

धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्या सुनी। इसमें अशर्फी हॉस्पिटल के सामने बापू आईटीआई कैंपस के अंदर रिहायशी इलाके में एक विवाह भवन बन जाने से वहां के लोगों ने उपायुक्त को विभिन्न तरह की परेशानियों से जुझने की शिकायत की। निवासियों ने उपायुक्त को बताया कि विवाह भवन के कारण वहां रहने वाले परिवारों के मकान पर जबरन लोहे का एंगल लगाकर फ्लेक्स एवं झालर से खिड़कियों को ढक दिया है। इसके कारण घर में हवा और रोशनी बंद हो गई है। जब कोई समारोह होता है तो आने जाने वाले व्यक्तियों द्वारा शराब, सिगरेट एवं नशा करके हुड़दंग मचाया जाता है। देर रात तक डीजे बजाने और आतिशबाजी के कारण कॉलोनी के लोगों का रात में सोना मुश्किल हो जाता है। लोगों द्वारा सड़क पर वाहन लगाकर रास्ता बाधित कर दिया जाता है। इसके अलावा विवाह भवन के ऑनर द्वारा सार्वजनिक जमीन का फर्जी डीड बनाकर जबरन कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर कॉलोनी वासियों के साथ मारपीट की जाती है। उपायुक्त ने इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।इसके अलावा जनता दरबार में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ प्रदान करने, अबुआ आवास स्वीकृत करने, जबरन जमीन कब्जा करने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top