चास:- गर्मियों के दिन में ब्लड सेंटरो की हालत नाजुक हो जाती है, रक्त की कमी हो जाती है जिससे जरूरतमंदो को समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाता है ऐसे में बोकारो रक्तवीर परिवार ने चास स्थित के एम मोमोरियल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 13 रक्तवीरों ने अपना रक्त दान किया। इस मौक़े पर संस्था के सचिव बिनय कुमार ने अपना 12 वाँ रक्तदान किया। बिनय कुमार ने कहा की हमारी संस्था समय समय पर रक्तदान शिविर लगाती रहती है एवम जरूरतमंदो की सहायता करती रहती है। संस्था के वरिष्ठ रक्तदाता शशिकांत विश्वकर्मा जी ने भी रक्तदान कर शरुआत की एवम कहा की रक्त कहीं बनता नहीं है बल्कि आपके शरीर में ही रहता है जिसे आप रक्तदान कर के ही मदद कर सकते हैं।
संस्था के संस्थापक संजय शर्मा ने कहा की कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हैं वो रक्तदान कर सकता है, रक्तदान करने से किसी की जान तो नहीं जाती है परन्तु किसी की जान जरूर बचती है।
शिविर में रक्तदान करने वालों में शशिकांत विश्वकर्मा, बिनय कुमार, दीपक राय, अभय शर्मा, आलोक गौतम, नीरज, चन्दन कुमार, हामिद, अविनाश कुमार, दीपक कुमार, बदल कुमार, अरविन्द कुमार ने रक्तदान किया। इस अवसर पर ब्लड सेंटर के अमर झा एवम उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा।

