. हेडिंग:- बोकारो जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने राज कुमार  महतो के घर पहुंचकर किया सम्मानित                                                  

बोकारो:- बोकारो जिला के चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तियारा गांव निवासी  राजकुमार महतो  के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बोकारो के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने अपने सहयोगियों के साथ चास के शिवपुरी कॉलोनी में श्री महतो के घर पहुंचकर अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किए। श्री मंडल ने बताया कि राजकुमार महतो जी के सफलता के पिछे उनके माता-पिता का योगदान को नकारा नहीं जा सकता। राजकुमार महतो वैसे विद्यार्थीयों का प्रेरणा स्त्रोत बने हैं जिन बच्चों ने अपने अंदर आइएएस एवं आईपीएस बनने का सपना देख रहे हैं। इनके सफलता से पुरे क्षेत्र के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मैं राजकुमार महतो जी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई देता हूं।सहयोगियों में आशा देवी, शृष्टीधर रजवाड़, जलेश्वर दास, रामपद दास, आशुतोष शर्मा, सब्बीर अंसारी आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top