एन.ई.ई.टी. परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

धनबाद।जिले के सभी सात केन्द्रों पर रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) 2025 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कोयला नगर, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनसार, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, आईआईटी (आईएसएम), बीआईटी, सिंदरी तथा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि तक धारा-163 बी.एन.एस.एस. के तहत निषेधाज्ञा जारी रही।वहीं परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरा, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रही। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top