बोकारो व गोमिया में मॉक ड्रिल होगा : प्रशासन ने दी जानकारी

बोकारो। उपायुक्त विजया जाधव ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बुधवार, 07 मई 2025 को देशभर के 244 चिन्हित जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। बोकारो जिला भी इसमें शामिल है। जिले के बोकारो स्टील प्लांट क्षेत्र और गोमिया स्थित आइईएल प्लांट क्षेत्र में यह मॉक ड्रिल संपन्न होगी।  डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस ड्रिल का उद्देश्य जंग जैसे हालात—जैसे मिसाइल या हवाई हमलों—में जनता की त्वरित प्रतिक्रिया और प्रशासन की तैयारियों की जांच करना है। मॉक ड्रिल में असली आपदा जैसे दृश्य पैदा किए जाएंगे। हवाई हमले का सायरन बजेगा, बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी, निकासी और राहत कार्य किए जाएंगे। अग्निशमन, ब्लैकआउट जैसी स्थिति उत्पन्न कर आपातकालीन सेवाओं की तत्परता भी परखी जाएगी।

साथ ही साथ जनता के लिए खास अपील:

यह एक अभ्यास मात्र है, वास्तविक आपदा नहीं। कृपया घबराएं नहीं और अपराह्न 04:00 बजे से 07:00 बजे तक अपने कार्यस्थल या घर में सुरक्षित रहें।प्रशासन का सहयोग करें।

कार्यक्रम का क्रम:

15:00 बजे: नियंत्रण कक्ष सक्रिय होगा, स्वयंसेवक रिपोर्ट करेंगे।

16:00 बजे: एयर रेड सायरन और ब्लैकआउट सिमुलेशन।

16:10 बजे: भारतीय वायु सेना नोड से हॉटलाइन लिंक-अप।

16:20 बजे: चिह्नित क्षेत्रों में निकासी शुरू।

16:30 बजे: बचाव अभियान और कंट्रोल रूम अभ्यास।

16:45 बजे: मेडिकल बचाव व्यवस्था।

17:00 बजे: सार्वजनिक जागरूकता डेमो (सीपीआर, अग्निशामक यंत्र आदि)।

18:00 बजे: परिवहन विचलन योजना की जांच।

19:00 बजे: ब्लैकआउट प्रभावशीलता की ड्रोन वीडियोग्राफी।

इस ड्रिल में जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस वार्डन, होम गार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र और स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रशासन ने बताया कि प्रतिभागियों को पहले से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि ड्रिल प्रभावी ढंग से पूरी हो सके। बोकारो व गोमिया में मॉक ड्रिल आज

बोकारो। केंद्र सरकार के निर्देश पर आज 07 मई को बोकारो स्टील प्लांट व गोमिया आइईएल प्लांट क्षेत्र में मॉक ड्रिल होगी। उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि यह अभ्यास युद्ध जैसी स्थिति में प्रशासन की तैयारी व जनता की प्रतिक्रिया की जांच हेतु है। दोपहर 4 बजे से हवाई हमले का सायरन बजेगा, ब्लैकआउट होगा और राहत कार्य होंगे। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यह सिर्फ अभ्यास है, घबराएं नहीं और सुरक्षित रहें। ड्रोन से वीडियोग्राफी भी की जाएगी। प्रशासन, सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस व छात्र इसमें भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top