चास नगर निगम ने जलापूर्ति और आवास योजना की समीक्षा की

अपर नगर आयुक्त ने जुडको और जुस्को को दिए जलापूर्ति के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश

चास शहरी जलापूर्ति फेस 2 का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देशअपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम की अध्यक्षता में चास शहरी जलापूर्ति फेस 2 का सफल क्रियान्वयन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 में नवनिर्मित आवासों को चयनित लाभको को हैंडोवर करने से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी। उक्त समीक्षा बैठक में जुड़को रांची एवं जुस्को जमशेदपुर के पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र जलापूर्ति ट्रायल रन का कार्य पूर्ण करते हुए, जलमिनारों के माध्यम से चास वासियों को पेयजल आपूर्ति कराया जाए, ताकि इस गर्मी में किसी प्रकार की पेयजलापूर्ति समस्या नहीं हो। ट्रायल की जा रही जलापूर्ति का प्रयोग अभी पीने योग्य नहीं है ट्रायल की प्रक्रिया समाप्त होते ही आम सूचना के माध्यम से निगम द्वारा सूचित किया जायेगा। इस संबंध में जुडको/ जुस्को के पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि इस संबंध में व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाए एवं आमजनों को अवगत कराया जाए। साथ ही आमजनों से अनुरोध है कि जल संयोजन हेतु आधार कार्ड एवं होल्डिंग कि छायाप्रति अनिवार्य रूप जुस्को/नगर निगम में जमा कराना सुनिश्चित किया जाय। ताकि इस योजना से सभी को लाभान्वित कराया जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक 3 किफायती आवास योजना ग्राम- काला पत्थर में कुल 15 ब्लॉक (480 फ्लैट) निर्माणाधीन है वर्तमान में पांच ब्लॉक ( कुल 160 फ्लैट) का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिन भी लाभुकों के द्वारा कुल राशि का भुगतान कर दिया गया है उन लाभुकों को हैंडोवर करने पर सहमति बनी है। वर्तमान में कल 32 लोगों के द्वारा पूर्ण राशि का भुगतान कर दिया गया है। उक्त बैठक में सहायक नगर आयुक्त, अमृतयोजना विशेषज्ञ, प्रधानमंत्री आवास योजना चास नगर निगम, परियोजना प्रबंधक, जुस्को, सहायक परियोजना प्रबंधक, जुडको एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top