चन्दनकियारी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने भूटान में चमके झारखंड के संचु रजवार को दी बधाई

बोकारो:- भूटान ओपन कराटे चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, बोकारो जिला के चन्दनकियारी प्रखण्ड के घोड़ागाड़ा निवासी  राज संचु राजवार ने दो स्वर्ण पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन किया है. सीनियर एकल काता और सीनियर टीम काता श्रेणियों में मेजबान भूटान के खिलाफ पदक जीतकर राजवार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. राजवार ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उनकी इस अनुभव ने उन्हें इस सफलता को हासिल करने में मदद की है। राजवार ने अपने पदक अपने माता-पिता परिवार और संपूर्ण भारत वर्ष को समर्पित किया. रजवार अपनी जीत का श्रेय उनके कोच अनिकेत गुप्ता और टीम मैनेजर अख्तर को दिया. रजवार की इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष हांशी भारत शर्मा और राष्ट्रीय सचिव संजीव जांगड़ा को भी बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top