तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना को दी श्रद्धांजलि

बोकारो : भाजपा बोकारो द्वारा आज ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादियों के विरुद्ध की गई निर्णायक एवं साहसिक कार्रवाई को नमन स्वरूप आयोजित की गई। कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना चरम पर रही और भारी संख्या में आम जनता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।इस मौके पर धनबाद लोकसभा से सांसद श्री ढुल्लू महतो, गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद श्री रवींद्र पांडेय, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, चंदनकियारी के पूर्व विधायक श्री अमर बाउरी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयदेव राय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी नेताओं ने सेना के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि तिरंगा न केवल भारत की अस्मिता है, बल्कि यह हमारे शौर्य, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक भी है।यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और देश की एकता एवं अखंडता की शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना को और सुदृढ़ करना था।भाजपा नेताओं ने कहा कि सेना के पराक्रम पर हर देशवासी को गर्व है और इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना का संचार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top